Sitamarhi News: नानपुर में तेज रफ्तार कार की ठोकर से दुकानदार की मौत, लोगों ने चालक को खदेड़ कर पकड़ा
Sitamarhi News नानपुर थाना क्षेत्र के मोहनी महुआगाछी चौक पर शुक्रवार की देर रात हुई घटना। सड़क किनारे खड़े दुकानदार विनोद साह (55) तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। इस बीच घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष व डीएसपी भी पहुंचे और चालक को अपने कब्जे में लिया।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Sitamarhi News: नानपुर थाना क्षेत्र के मोहनी महुआगाछी चौक पर शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार की ठोकर से एक अधेड़ की मौत घटना स्थल पर हो गई। मृतक की पहचान मोहनी महुआगाछी चौक निवासी विनोद साह (55) के रूप में हुई। चौक पर ही उसका घर और जेनरल स्टोर की दुकान है।
घटना स्थल पर ही मौत
देर रात व एक ग्राहक को सामान देने के बाद सड़क किनारे खड़ा था इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष व डीएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे। पकड़े गए चालक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।