Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौ-भक्त प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- बिहार में बनाएंगे सनातनी सरकार

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:33 AM (IST)

    सीतामढ़ी में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि बिहार चुनाव में गो संरक्षण मुद्दा होगा। उन्होंने घोषणा की कि गो भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे जिनके लिए वे प्रचार करेंगे। उन्होंने पुनौरा धाम में सीता माता की पूजा की और गो माता संकल्प यात्रा शुरू की। उन्होंने गौ रक्षा को सनातन धर्म की आधारशिला बताया और लोगों से गो रक्षा के प्रति समर्पित उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।

    Hero Image
    संवाददाताओं से बाद करते स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद। (बिहार जागरण)

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। बद्रीनाथ ज्योतिष पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने शनिवार को यहां कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में गो संरक्षण को मुद्दा बनाया जाएगा, ताकि देश व प्रदेश में सनातनी सरकार कायम हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे यहां निर्मला उत्सव पैलेस में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर उनके गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए वे चुनाव प्रचार करने भी आएंगे। इसके पूर्व उन्होंने शनिवार की सुबह पुनौरा धाम और जानकी स्थान में माता सीता की पूजा-अर्चना की।

    फिर गोशाला चौक से गो माता संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान सीता माता जन्मभूमि पुनौराधाम आगमन पर सीता संवाद आध्यात्मिक एवं साहित्यिक यात्रा के निदेशक आग्नेय कुमार एवं संयोजक संत भूषण दास ने माता सीता जन्मभूमि यात्रा प्रतीक चिह्न एवं अंग वस्त्र से उनका सम्मानित किया।

    11000 रुपये दिया दान

    निदेशक आग्नेय कुमार ने माता सीता को स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान कराने का प्रस्ताव रखा। इस आलोक में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपनी ओर से एक ग्राम सोना की कीमत ग्यारह हजार दान किए।

    स्वामी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब गौ माता का संरक्षण सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा, गौ रक्षा केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, समाज और सभ्यता की आधारशिला है। यदि हम गो माता की रक्षा करेंगे, तभी सनातन धर्म सुरक्षित रह सकेगा।

    उन्होंने यह भी कहा कि समय आ गया है जब सनातनी हिन्दू एकजुट होकर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में वैसे प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों।

    उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक की जाएगी तथा वे स्वयं चुनाव प्रचार में उतरेंगे।