सुरसंड में मंगलवार सुबह एक स्कूल वैन के पलटने से छह छात्र घायल हो गए जिनमें एक छात्र चालक और शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हैं। वैन गांधीनगर से बच्चों को लेकर वर्ल्ड प्राइड एकेडमी जा रही थी तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह घटना सीतामढ़ी में हुई है।
संवाद सहयोगी, सुरसंड। भिट्ठा थाना क्षेत्र के गांधीनगर-सैनिक रोड पर मंगलवार की सुबह एक स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गए। इनमें चालक, शिक्षिका एवं एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने छात्रों एवं जख्मी चालक व शिक्षिका को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वैन में करीब एक दर्जन छात्र सवार थे। जानकारी के अनुसार, स्कूली वैन बच्चों को लाने गांधीनगर, चकनी, यदुपट्टी, कोरियाही गांव से बच्चों को लेकर भिटठामोड़ चौक पर स्थित वर्ल्ड प्राइड एकेडमी विद्यालय जा रही थी। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
ग्रामीण और आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वैन का फाटक खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। गाड़ी के पलटने से चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपटी गांव के छात्र सुशांत कुमार, चालक भिट्ठा थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव निवासी सोनू कुमार तथा शिक्षिका कल्पु कुमारी समेत आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।
छात्र सुशांत कुमार, चालक सोनू कुमार, शिक्षिका कल्पु कुमारी को चिकित्सक डॉ. इरशाद राजा ने प्रारंभिक इलाज कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी सभी छात्र को इलाज किया गया है l सभी खतरे से बाहर हैं। ग्रामीणों ने बच्चों को दिलासा देते हुए स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को फोन कर जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का इलाज कराया। वैन को ग्रामीणों ने सीधा किया। घटना की सूचना मिलते ही भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अपर थानध्यक्ष रजनीश कुमार, अवर निरीक्षक कुश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक गोपाल कुमार राम शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जख्मी छात्र या अभिभावक, शिक्षका की ऒर से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।