Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News: सोनबरसा के लोगों के लिए खुशखबरी, दो सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:11 PM (IST)

    सोनबरसा के भूतही और मड़पा पंचायत में एक करोड़ से ज्यादा की लागत से दो सड़कों का निर्माण होगा। विधायक अनिल कुमार ने इसका शिलान्यास किया। विधायक ने बथनाहा क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई और कहा कि सरकार गरीबों के लिए मुफ्त बिजली योजना लाई है। सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, सोनबरसा। प्रखंड की भूतही एवं मड़पा पंचायत में एक करोड़ से अधिक की लागत से दो सड़कों का निर्माण होगा।

    विधायक ईं. अनिल कुमार ने इसका शिलान्यास किया। भुतही सोनिया स्थान स्थित मुख्य पथ को जोड़ने वाली सड़क 32 लाख राशि से व मड़पा बाजार से रहमानिया टोला को जोड़ने वाली सड़क 74 लाख की लागत से होने वाले सड़क निर्माण कार्य शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर विधायक ने कहा कि वे बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनका प्रयास समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ पहुंचाने का है। वहीं, सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास से लोगों में हर्ष देखा गया।

    सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए चरणबद्ध तरीके से वे प्रयास कर रहे हैं।

    विधायक ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बिजली सड़क पुल व शिक्षा के प्रति लगातार कार्य कर रही। सरकार द्वारा गरीबों के लिए125 यूनिट मुफ्त बिजली देना बड़ी उपलब्धि है। सरकार का यह कदम सराहनीय है।

    इस मौके पर भुतही मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश कुमार रामसूरत, योगेश्वर मंडल, मंडल महामंत्री प्रमोद सिंह, मरपा पंचायत के मुखिया मोहम्मद हबीबुल रहमान खान ऊर्फ मुंशी, संजय पूर्वे रविंद्र प्रसाद युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु शाह, शक्ति केंद्र प्रमुख श्याम सुंदर प्रसाद, कमल शाह, विजेंद्र तिवारी, सुरेश शाह, चुन्नू मिश्रा सहित भारी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।