'तेजस्वी को CM उम्मीदवार मानने को भी तैयार नहीं राहुल गांधी', कद्दावर नेता के बयान से बढ़ी सियासी हलचल
भाजपा नेता सैयद शहनवाज हुसैन ने विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा को विफल बताया। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए 14 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और राज्य में कई विकास कार्य हो रहे हैं जिनमें नए एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे शामिल हैं। राज्य में रोजगार और मुफ्त बिजली पर भी सरकार काम कर रही है।
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष की ओर से निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह फ्लॉप शो है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्य में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक-दूसरे को बेवकूफ बना रहे हैं। तेजस्वी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का सब्जबाग दिखा रहे हैं तो राहुल गांधी तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी मानने को तैयार नहीं है।
वे यहां मंगलवार को शहर के एक आवासीय होटल में एनडीए की ओर से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दरअसल यात्रा में जो भीड़ दिख रही है वह विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के टिकटार्थियों द्वारा जुटाई जा रही है, क्योंकि कांग्रेस के पास नेता तो हैं पर कार्यकर्ता नहीं। पब्लिसिटी पाने के लिए राहुल गांधी को मखाने के खेत में उतरना पड़ रहा है। जनता से कोई जुड़ाव नहीं है, क्योंकि वे वर्षों तक जंगलराज के भागीदार रहे, जिसमें घोटाला, अपराध, भागलपुर दंगा आदि होते रहे थे।
हुसैन ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहारी स्टाइल में गमछा हिलाकर विपक्ष को भी हिलाकर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार और यहां की जनता से कितना प्रेम है इसकी बानगी उनके लगातार 53 बार बिहार दौरे को देख और जानकर समझा जा सकता है। प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए अबतक 14 लाख करोड़ की राशि प्रदान की है। इसके अतिरिक्त रेलवे और हवाई क्षेत्र में भी कई बड़ी सुविधाएं दी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में वंदे भारत, अमृत भारत, विभिन्न अवसरों पर हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। स्टेशनों का उन्नयन कराया जा रहा है। 13 एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जा रहा है। छह नए एयरपोर्ट और मेट्रो ट्रेन आदि पर काम चल रहा है। वह दिन दूर नहीं जब सीतामढ़ी में भी एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो जाए। ऐतिहासिक पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण से सीतामढ़ी भी हिंदुस्तान के नक्शे पर आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री होने के बाद से राजद का बत्ती भी हो गई गुल है। राज्य में 50 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई, जिसे अब एक करोड़ करने का लक्ष्य तय किया गया है। राज्य में डोमिसाइल नीति भी लागू कर दी गई है, जिससे यहां के युवाओं को लाभ मिलेगा।
मौके पर स्थानीय सांसद देवेशचंद्र ठाकुर, विधायक मिथिलेश कुमार, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी रमण कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता मनीष कुमार गुप्ता, खाद्य आयोग के सदस्य मनोज सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।