Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी का आरोप, भाजपा लाखों मतदाताओं से वोटिंग अधिकार छीन संविधान बदलने की कर रही तैयारी

    सीतामढ़ी में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान रोड शो किया। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे गरीबों से उनके अधिकार छीनना चाहते हैं। उन्होंने संविधान बचाने की बात कही और दलितों से अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया। तेजस्वी यादव ने भाजपा पर असली मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया।

    By Anil Tiwari Edited By: Ajit kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:22 PM (IST)
    Hero Image
    वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी में सभा को संबोधित करते राहुल गांधी। जागरण

    अनिल तिवारी,सीतामढ़ी। Bihar Politics: लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां कहा कि वोटर अधिकार यात्रा संविधान बचाने के लिए भी है। वे सीतामढ़ी से 30 किलोमीटर दूर रीगा विधानसभा क्षेत्र के बैरगिनिया में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भाजपा लाखों मतदाताओं से उनका वोटिंग अधिकार छीन कर संविधान को बदलने की तैयारी में है और हम इसे होने नहीं देंगे। महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोट चोरी पकड़ने के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी वोट चोरी पकड़ कर दिखाऊंगा।

    जिन लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटे गए हैं उनमें ज्यादातर गरीब, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक समाज के लोग हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह संविधान हमारे इसी समाज के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया है। इसलिए हमें वोटर अधिकार के साथ संविधान की भी रक्षा करनी है। इस दौरान उन्होंने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगवाए।

    लोकतंत्र को राजतंत्र में बदलना चाहते पीएम : तेजस्वी

    वहीं राज्य में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी लोकतंत्र को राजतंत्र में बदलना चाहते हैं। लोकतंत्र की इस धरती पर यह होने नहीं दिया जाएगा। यहां की जनता बेईमानों की सरकार बदल देगी।

    भाजपा धर्म के नाम पर हमें भटकाने की कोशिश करेगी लेकिन हम महंगाई, रोजगार आदि मुद्दों को नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह नकलची सरकार है। उनके मुद्दों को लागू कर चुनावी लाभ लेना चाहती है जबकि जनता सब समझ रही है।

    जिंदा लोगों को मृत बताकर नाम काटा : दीपंकर

    भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिंदा लोगों को मृत बताकर नाम काट दिया गया है। सात लाख पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिलाओं का नाम काटा गया है।

    भाजपा ने एक भी वादे पूरे नहीं किए : मुकेश

    वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले जो वादे किए उसमें एक भी पूरा नहीं किया। अब चुनाव आयोग से मिलकर आरएसएस और भाजपा फिर से सत्ता पाने में जुटी है। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश राम ने किया।

    मौके पर पूर्व विधायक संजीव कुमार टुन्ना आदि मौजूद थे। इसके पूर्व सीतामढ़ी शहर के डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई।

    मां सीता की पूजा अर्चना की

    इस दौरान यह यात्रा हवाई अड्डा मैदान से शहर के शांति नगर, राजोपट्टी, कारगिल चौक, मेहसौल चौक होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंची। इसके बाद ऐतिहासिक जानकी मंदिर में मां सीता की पूजा अर्चना की।

    यात्रा में शामिल पप्पू यादव नहीं दिखे मंच पर

    सीतामढ़ी : कभी तेजस्वी प्रसाद यादव की कटु आलोचना करने के बाद उन्हें जननायक तक बताने वाले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव वोटर अधिकार यात्रा में शामिल रहे लेकिन वे जिले के एकमात्र बैरगनिया स्थित सभास्थल पर नजर नहीं आए।

    यहां बता दें कि शहर के डुमरा से जब यात्रा निकली तो पप्पू यादव भी काफिले में शामिल रहे। वे राहुल गांधी के साथ माता जानकी के मंदिर में भी पूजा-अर्चना करते नजर आए। इसके बाद बैरगनिया सभास्थल पर उनकी गैर मौजूदगी लोगों में कौतूहल पैदा करती रही। सूत्रों ने बताया कि वे स्वयं गाड़ी से नहीं उतरे और सभास्थल पर नहीं पहुंचे। खैर कारण कुछ भी हो, लोग इसकी चर्चा करते रहे।