तैयारी पूरी, बिहार केसरी डॉ.श्री कृष्ण सिंह का जयंती समारोह आज
सीतामढ़ी। डॉ. श्रीकृष्ण विचार मंच की ओर से बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है ...और पढ़ें

सीतामढ़ी। डॉ. श्रीकृष्ण विचार मंच की ओर से बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। आगत अतिथियों के सम्मान में मंच व तोरण द्वार सजधज कर तैयार हो चुके हैं। 21 अक्टूबर सोमवार को पुनौराधाम कामिनी विवाह भवन में होने वाले इस कार्यक्रम को ले मंच के अध्यक्ष विमल शुक्ला व स्वागताध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। अध्यक्ष विमल शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर जिले के शिक्षा, उद्योग, व्यापार, भारत सरकार व बिहार सरकार के उच्च पदों पर आसीन होकर जिले का नाम रोशन करने वाले, समाज सेवा के रूप में जिले का नाम रोशन करने वाले, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा उदघाटनककर्ता मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया जाएगा। कहा कि सभी वर्ग व जाति के लोगों के सहयोग से समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। समारोह में देश स्तर की चर्चित हस्तियां शामिल होगी। उन्होंने कहा कि बिहार केसरी डॉ.श्रीकृष्ण सिंह के आदर्श व उनके किए कार्यों को आत्मसात करने की जरूरत है। आज के जातिवादी संगठनों को बिहार में विचार करने की आवश्यकता है। श्री बाबू की सोच किसान, गरीब, नौजवान, दलित, पिछड़ा-अति पिछड़ा सभी को साथ लेकर चलने और बिहार को मजबूत बनाने की थी। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर श्रीबाबू की जयंती में शामिल होने की अपील की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।