Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘₹120 का मांगा था; ₹720 का क्यों डाला?’, वर्दी की धौंस दिखाना पुलिस कर्मी को पड़ा महंगा, सरेआम पिट गए

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 03:37 PM (IST)

    Bihar Police बथनाहा के सहियारा थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर चौकीदार लालदेव बैठा की पिटाई का मामला सामने आया है। ईंधन भरने के दौरान पैसे को लेकर हुए विवाद में नोजल मैन और उसके साथियों ने चौकीदार को पीटा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नोजल मैन अजय कुमार और उसके सहयोगी मुन्नू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    सीतामढ़ी के पुलिसकर्मी की पिटाई के वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, बथनाहा (सीतामढ़ी)। Bihar News : जिले के एक पुलिसकर्मी को वर्दी का धौंस दिखाना महंगा पड़ गया। पेट्रोल पंपकर्मी से उलझने पर उसकी सरेआम पिटाई कर दी गई। हालांकि बाद में उसके सहयोगी कर्मी पहुंचे और मारपीट करने के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिकी भी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का वीडियो प्रसारित

    जानकारी के अनुसार सहियारा थाना से आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पुलिस की वर्दी पहने एक युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

    पेट्रोल को लेकर विवाद

    उन्होंने कहा है कि लालदेव बैठा मौदह का चौकीदार है। गुरुवार को थाने की ड्यूटी पूरा के बाद वह अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में वह एक पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए रुका। उसने नोजल मैन (पेट्रोल पंप कर्मी) को 120 रुपये का पेट्रोल डालने के लिए कहा।

    120 की जगह 720 रुपये का पेट्रोल डाला

    कर्मी ने गलती से 120 की जगह 720 रुपये का पेट्रोल उसकी बाइक में डाल दिया। पंप कर्मी ने जब लालदेव से 720 रुपये की मांग की तो उसने देने से मना कर दिया। चौकीदार ने 120 रुपये का पेट्रोल मांगे जाने की बात कही। बावजूद जब पेट्रोल पंपकर्मी अपनी बात पर अड़ा रहा तो लालदेव ने कहा कि अभी उसके पास उतने पैसे उपलब्ध नहीं हैं।

    थप्पड़ मारने का आरोप

    यहीं से विवाद शुरू हो गया। कहा जा रहा है कि जब पंपकर्मी ने बिना भुगतान किए उसे वहां से नहीं जाने देने की बात कही। इस बात से चौकीदार को गुस्सा आ गया और आरोप है कि आवेश में उसने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया। किसी ने घटना वीडिया तैयार कर प्रसारित कर दिया।

    एकसाथ मिलकर पिटाई

    नोजल मैन, पेट्रोल पंप का मैनेजर और वहां के सभी कर्मचारी इकट्ठा हो गए और चौकीदार की पिटाई शुरू कर दी। जिसको मौका मिला, सबने उसको पीटा। इस तरह की घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पहुंचे और नोजल मैन अजय कुमार एवं उसके सहयोगी मुन्नू सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा

    मारपीट के इस मामले को लेकर जख्मी चौकीदार लालदेव बैठा के बयान पर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी की गई है। जिसमें गिरफ्तार दोनों पेट्रोल पंप कर्मी को अरोपित किया गया है। शुक्रवार को ही दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।