Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्ट-टू की परीक्षा में गोयनका कॉलेज से एक निष्कासित, पहले दिन 60 अनुपस्थित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Nov 2019 12:14 AM (IST)

    सीतामढ़ी। जिले के चार केंद्रों पर स्नातक पार्ट-टू ऑनर्स परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार से शुरू हुई। पहले ही दिन शहर के एसआरके गोयनका कॉलेज केंद्र पर द्वितीय पाली में कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।

    पार्ट-टू की परीक्षा में गोयनका कॉलेज से एक निष्कासित, पहले दिन 60 अनुपस्थित

    सीतामढ़ी। जिले के चार केंद्रों पर स्नातक पार्ट-टू ऑनर्स परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार से शुरू हुई। पहले ही दिन शहर के एसआरके गोयनका कॉलेज केंद्र पर द्वितीय पाली में कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। परीक्षा नियंत्रक डॉ.जगजीवन प्रसाद ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में राजनीतिक विज्ञान, संस्कृत व संगीत ऑनर्स थर्ड पेपर तथा द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र व कॉमर्स प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में कुल 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 387 में 369 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 18 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 291 में 273 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि, 18 अनपुस्थित रहे। द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। इधर, एसएलके कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो.चंद्रभूषण व सह परीक्षा नियंत्रक प्रो.आलोक कुमार ने बताया कि दोनों पालियों में 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 89 में 84 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि, 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 42 में 35 परीक्षार्थी शामिल हुए। सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान वीक्षक के रूप में प्रो.देवेंद्र प्रताप तिवारी, प्रो.दीपक प्रसाद, प्रो.आशीष कुमार, विकास कुमार, अचलदेव प्रसाद, परीक्षा विभाग के जितेंद्र मिश्रा कार्य किया। इधर, रामसकल सिंह साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अजित कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो.नवल किशोर शर्मा एवं प्रो.अमिताभ पांडेय ने बताया कि दोनों पालियों में सात परीक्षार्थी अनुपस्थ्त रहे। प्रथम पाली में 180 में 177 परीक्षार्थी शामिल हुए। तीन अनपुस्थित रहे। द्वितीय पाली में 301 में 297 परीक्षार्थी शामिल हुए। चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रामसेवक सिंह महिला कॉलेज में दोनों पालियों में पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 129 व द्वितीय पाली में 162 परीक्षार्थी शामिल हुए। बताते चलें कि एसआरके गोयनका कॉलेज में प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज, बैरगनिया, डीडीयू कॉलेज बैरगनिया, जेएलएनएम कॉलेज नवाही व जेआरडी कॉलेज सीतामढ़ी का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, एसएलके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर इंदल सिंह कॉलेज परिहार व रामसकल सिंह साइंस कॉलेज, सीतामढ़ी के परीक्षार्थी तो रामसकल सिंह साइंस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एसआरके गोयनका कॉलेज व रामसेवक सिंह महिला कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं, रामसेवक सिंह महिला कॉलेज केंद्र को एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी व जेएस कॉलेज चंदौली का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner