Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी में घर में घुसकर भतीजे ने चाचा को मारी गोली, हालत नाजुक

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 01:35 PM (IST)

    सीतामढ़ी के कोट बाजार मोहल्ले में एक युवक ने घर में घुसकर अपने चाचा को गोली मार दी। घायल सुनील कुमार श्रीवास्तव को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है गोली उन ...और पढ़ें

    Hero Image
    अस्पताल में घायल चाचा का हो रहा इलाज। (जागरण)

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भतीजे ने अपने चाचा को घर में घुसकर गोली मार दी। भतीजे द्वारा एक गोली मारी गई है, गोली पेट में लगी है। गोली से जख्मी व्यक्ति की पहचान कोट बाजार मोहल्ला निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव (55) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली लगने के बाद जख्मी हालत में सुनील खुद नगर थाना पहुंचे। इसके देखकर पुलिस हरकत में आ गई। स्वजन और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।

    हालांकि, स्वजन मुजफ्फरपुर ले जाने के बजाय शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी आंगनबाड़ी में सेविका है जो मीटिंग के लिए घर से बाहर थी।वही, हम पूजा करके तुरंत घर में आकर आराम कर रहे थे।

    इसी दौरान उनके दोनों भतीजा आदर्श और सोनू आया और बोला कि चाचा अब उपर जाने का समय आ गया है। यह कहते हुए गोली मारकर भाग निकला। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप का माहौल है।

    जख्मी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं।

    इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागता हुआ दिखाई दे रहा है। फुटेज के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस जुटी हुई है।

    सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी व्यक्ति सुनील कुमार श्रीवास्तव की प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर किया गया है।

    प्रारंभिक जांच में पारिवारिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। फरार भतीजे की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।