Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव प्रताप रूडी ने वोटर अधिकार यात्रा पर ली चुटकी, कहा-राहुल गांधी अपने सेहत का बहुत ध्यान रखते हैं

    सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार विकास के पथ पर है और आगामी चुनाव में एनडीए की सरकार फिर बनेगी। उन्होंने 1.25 लाख करोड़ के विकास पैकेज के पूर्ण होने और राज्य के बजट में वृद्धि की बात कही। राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल चुनाव से पहले आती है।

    By Krishna Parihar Edited By: Krishna Parihar Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:49 PM (IST)
    Hero Image
    एनडीए की सरकार भारी बहुमत से लौटेगी : रूढ़ी

    संवाद सहयोगी, सीतामढ़ी। सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार अब विकास के टेक-आफ पाइंट पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार भारी बहुमत के साथ लौटेगी। वे रविवार को नगर के राजोपट्टी स्थित परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के लिए घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज बीते दस वर्षों में पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही बिहार का बजट, जो 1990 में मात्र 30 हजार करोड़ था, आज बढ़ कर 3.25 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।

    राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी चुनाव से पहले बिहार की यात्रा कर रही है। राहुल गांधी अपने सेहत का बहुत ध्यान रखते हैं।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में 53 बार बिहार का दौरा किया है, जबकि कांग्रेस नेतृत्व केवल चुनाव से पहले जनता को गुमराह करने आता है। चुनाव से दो महीने पहले यात्रा करने से जनता प्रभावित नहीं होगी।

    विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 60 लाख अदृश्य मतदाताओं का नाम हटाया है। यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। विपक्ष कब तक इन अदृश्य मतदाताओं के सहारे सत्ता पर काबिज होगा।

    उन्होंने कहा कि किसी गलत का नाम जुटेगा नहीं और किसी सही मतदाता का नाम छूटेगा नहीं। अदृश्य मतदाताओं को वोट डालने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों और पुलों का जाल बिछ चुका है। गंगा सहित प्रमुख नदियों पर 14 बड़े पुल तैयार हो चुके हैं या निर्माणाधीन हैं।

    बिजली की खपत अब 13,500 मेगावाट तक पहुंच चुकी है, जो विकसित राज्यों के बराबर है। पटना, दरभंगा, गया, भागलपुर और नालंदा जैसे शहरों में हवाई अड्डों का विस्तार हो रहा है तथा पटना में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भी प्रस्तावित है। यह सब बिहार को उद्योग और निवेश का सबसे आकर्षक केंद्र बनाएगा।

    नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित किया: रूडी

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है। माफिया और गैंग कल्चर का खात्मा हो चुका है और अपराधियों पर सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

    प्रवासन के मुद्दे पर प्रशांत किशोर की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि प्रवासन का दौर लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में था। आज प्रवासी बिहारवासी गांव लौटकर अपने घर, खेती और निवेश में लगे हैं।

    उन्होंने कहा कि बिहारियों ने पूरे देश में अपनी मेहनत का परचम लहराया है, अब वही ताकत बिहार के विकास की ऊर्जा बनेगी। सीतामढ़ी के महत्व पर पूर्व मंत्री रूडी ने कहा कि पुनौरा धाम, माता सीता की जन्मस्थली, को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा।

    अयोध्या की तरह सीतामढ़ी भी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के रूप में उभरेगा। प्रेस कांफ्रेंस की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने की।

    मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, प्रो उमेश चंद्र झा, चुनचुन सिंह, प्रिंस तिवारी, गोपाल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता रमण कुमार श्रीवास्तव,सह मीडिया प्रभारी अन्वेष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।