सोनबरसा में पक्का मकान वालों व रसूखदारों के नाम आवास योजना की सूची में
सीतामढ़ी। प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी एवं धांधली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भलुआहा पंचायत का है। ...और पढ़ें

सीतामढ़ी। प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी एवं धांधली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भलुआहा पंचायत का है। वैसे इस पंचायत से पूर्व में भी बीडीओ, डीडीसी और जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया जा चुका है। एक बार फिर पंचायत के रामनगरा निवासी स्व. बुनी राय के पुत्र रामगीर प्रसाद यादव ने बीडीओ को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि मेरे नाम सहित सैकड़ों लाभार्थी का नाम मुखिया बिलट राय, आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक द्वारा मनमानी ढ़ंग से हटाया दिया गया है। यही नहीं आवास सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया और न पढ़ कर सुनाया गया। पक्का मकान, सरकारी नौकरी, चार पहिया वाहन एवं ट्रेक्टर के स्वामी को आवास योजना से लाभान्वित किया गया। जबकि गरीब असहाय परिवार का नाम सूची से हटा दिया गया है। इसके एवज में रुपये के लेन-देन का भी आरोप लगाया है।
आवेदक ने आवेदन में आवास सूची के क्रमांक सहित पक्का मकान के फोटो को भी सबूत के तौर पर उपलब्ध कराया है। एसटी कोटे से सूची क्रमांक 1,3,8,9,11,12,13,14,16,19,21,24,25,26,29,30,32,34,36 अयोग्य होने के बावजूद आवास का लाभार्थी की सूची में रखा गया है। वही, एससी कोटे से क्रमांक 8,10,13,16,21,35,43,48,74,77,80,94,96,110,111,113,116,122,123,135,136,137,141,144,145,147,151,153,157,158,161,200,202,203,207,211,220,224,225,237,238,240,249,256,259,261अल्पसंख्यक कोटे से क्रमांक 1,4,13,17, 23,33, 51,64 आवास सूची में अयोग्य लाभुकों का नाम रखा गया है जिनके पास पक्का मकान है। सामान्य वर्ग के प्रधानमंत्री आवास योजना क्रम में 1,2,4,7,8,11,13,14,15,19,21,22,23,26,41,47,48,50,55,60,65,66,68,69,71,76,78,94,96,98,100,101,103,104,110,111,114,117,121,125,127,129,130,141,143,145 दर्जनों लाभार्थी की सूची शामिल किया गया है। जबकि इन परिवारों के पास पक्का मकान, ट्रेक्टर एवं चार पहिया वाहन है। आवास की सूची में शामिल इन अयोग्य परिवार का पक्का मकान का फोटो उपलब्ध कराते हुए जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।