Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi: नेपाल बॉर्डर से लेकर शहर तक सस्ती दर पर बिक रहे मुंगेर मेड हथियार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

    सीतामढ़ी के सहियारा थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्टरी के उद्भेदन के बाद शहर के अंदर मेहसौल ओपी अंतर्गत हथियारों की खरीद-फरोख्त वाले अड्डे पर छापेमारी में मेड इन मुंगेर आर्म्स पकड़े गए हैं। 51वीं बटालियन एसएसबी के सहायक कमांडेंट हिमांशु राठौर से ऐन मौके पर इनपुट नहीं मिला होता तो पुलिस शायद यहां तक कभी पहुंच भी नहीं पाती।

    By Mukesh KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 04 Aug 2023 08:38 PM (IST)
    Hero Image
    सीतामढ़ी में गिरफ्तार अपराधियों के बारे में प्रेस को जानकारी देते एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार। (फोटो जागरण)

    सीतामढ़ी, संवाद सूत्र: सीतामढ़ी के सहियारा थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्टरी के उद्भेदन के बाद शहर के अंदर मेहसौल ओपी अंतर्गत हथियारों की खरीद-फरोख्त वाले अड्डे पर छापेमारी में मेड इन मुंगेर आर्म्स पकड़े गए हैं।

    मेहसौल ओपी एवं सोनबरसा के रहने वाले दो बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं। 51वीं बटालियन एसएसबी के सहायक कमांडेंट हिमांशु राठौर से ऐन मौके पर इनपुट नहीं मिला होता तो पुलिस शायद यहां तक कभी पहुंच भी नहीं पाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो लोडेड देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दो मैगजीन के साथ तीन लोग पकड़े गए जिनमें एक को पुलिस ने बाद में विक्षिप्त करार देकर मुक्त कर दिया, जबकि दो को हथियारों की खरीद-बिक्री में संलिप्त होने पर न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी जेल भेज दिया।

    इन अपराधियों के पास से बरामद ये हथियार मुंगेर मेड बताए गए हैं। एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि ये अपराधी मुंगेर मेड हथियारों को तीन से पांच हजार रुपये से लेकर 20 से 30 हजार रुपये में बेचा करते थे।

    भारत-नेपाल सीमा के सोनबरसा के रास्ते होते हुए ये हथियार सीतामढ़ी शहर पहुंचाए जाते थे। इस धंधे में पकड़े जाने के अलावा अन्य अपराधी भी शामिल हैं, लेकिन अधिकतर पुलिस के पहुंचने के साथ निकल भागे थे, जो गिरफ्तार किए गए उनमें एक तुफैल अहमद पिता स्व. मो. जफर अली वार्ड नंबर-23 खिलाफत बाग मेहसौल चौक का ही रहने वाला है।

    बथनाहा थानाध्यक्षअशोक कुमार के मुताबिक, 2013 में यह तुरकौलिया रोड से हथियार एवं कारतूस के साथ पकड़ा गया था। इस मामले में जेल गया था। 2020 में जेल से छूटा था।

    दूसरा विक्रम कुमार मिश्रा पिता रामाकांत मिश्रा वार्ड नंबर-15 कचहरीपुर थाना सोनबरसा गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने बताया कि मुंगेर मेड हथियारों की अधिक डिमांड है। ये इस्तेमाल के दौरान धोखा नहीं देते हैं। 15 सौ से लेकर 10 हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं।

    पुलिस की जुबानी आर्म्स डीलिंग की पूरी कहानी

    एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार के अनुसार, 51वीं बटालियन एसएसबी के सहायक कमांडेंट हिमांशु राठौर से मेहसौल चौक स्थित खिलाफत बाग में पंजाब टेंट हाउस के पास 10-15 अपराधियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना दी गई थी।

    बताया गया था कि वहां ऑटोमेटिक पिस्टल की खरीद-बिक्री करने हेतु ये अपराधी इकट्ठे हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर एसपी मनोज कुमार तिवारी के आदेश पर छापेमारी की गई।

    पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ के अलावा एसएसबी के पदाधिकारी व जवान समेत मेहसौल ओपी के पदाधिकारीगण एवं डीआइयू की टीम ने छापेमारी की। वहां से दो व्यक्ति तुफैल अहमद एवं विक्रम कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।

    तुफैल अहमद की तलाशी लेने पर एक लोडेड देसी पिस्टल, जिसे अनलोड करने पर तीन जिंदा कारतूस एवं एक खाली मैगजीन तथा दूसरे विक्रम कुमार मिश्रा की तलाशी में उसके पास एक लोडेड देसी पिस्टल, जिसे अनलोड करने पर तीन जिंदा कारतूस एवं एक खाली मैगजीन बरामद हुए।