संतोष झा हत्याकांड के बाद गोपालगंज से पहली बार पेशी के लिए लाया गया कुख्यात मुकेश पाठक
सीतामढ़ी। गोपालगंज जेल में बंद कुख्यात मुकेश पाठक सोमवार को सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया।
सीतामढ़ी। गोपालगंज जेल में बंद कुख्यात मुकेश पाठक सोमवार को सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। अगस्त 2018 में गैंगस्टर संतोष झा की कोर्ट परिसर में हत्या के बाद मुकेश पाठक सीतामढ़ी कोर्ट में पहली बार हाजिर हुआ था। तगड़े सुरक्षा इंतजामात के बीच कुख्यात को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। रुन्नीसैदपुर के गाढ़ा गांव के समीप 2012 में रंगदारी के लिए हत्या के एक केस में मुकेश पाठक अभियुक्त था। इस केस की सुनवाई के उपरांत सोमवार को एडीजे वन वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कुख्यात मुकेश पाठक के खिलाफ सत्रवाद संख्या-69 18 में आरोप गठन किया गया। गौरतलब है कि एनएच-77 नॉर्थ बिहार हाइवे लि. के कर्मी संजय कुमार को रंगदारी नहीं देने की बाबत गोली मारकर हत्या की गई थी। अनुसंधान के क्रम में रुन्नीसैदपुर पुलिस ने कुख्यात को इस हत्याकांड में अभियुक्त बनाया था। घटना की बाबत रुन्नीसैदपुर थाने में कांड संख्या 130/12 दर्ज की गई थी। जिसमें चार अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पूर्वी चम्पारण जिले के मेहसी थानान्तर्गत मड़ुआबाद गांव निवासी स्व. ललन पाठक का पुत्र मुकेश पाठक गैंगस्टर संतोष झा हत्याकांड में भी आरोपित है। गोपालगंज जेल में बंद दर्जनों गंभीर मुकदमे के अभियुक्त मुकेश पाठक को गोपालगंज से सीतामढ़ी न्यायालय में उपस्थापित किया गया।
सुबह से ही कड़ी थी कोर्ट की सुरक्षा
इस केस में मुकेश पाठक की सदेह उपस्थिति को देखते हुए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया हुआ था। कोर्ट कैंपस से लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था में फोर्स तैनात थी। सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, डुमरा थाना प्रभारी नवलेश आजाद, एएसआइ रामानुज यादव, राकेश कुमार, उपेंद्र महतो खुद सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। सुबह से ही सिविल कोर्ट कैंपस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। मुख्य द्वार समेत अन्य प्रमुख जगहों पर मेटल डिडेक्टर से जांच की जा रही थी। अधिवक्ताओं को भी जांच से गुजरना पड़ रहा था। कोर्ट कैंपस समेत आसपास का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में ही गैंगस्टर संतोष झा की गोली मारकर की गई हत्या को लेकर पुलिस प्रशासन सशंकित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।