Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motilal Prasad Minister: कौन हैं मोतीलाल प्रसाद? रीगा विधायक से बने मंत्री, महाशिवरात्रि पर मिली गुड न्यूज

    Bihar Politics News रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद भी मंत्री बनाए गए हैं। होली से पहले पार्टी की तरफ से उन्हें खुशखबरी मिली है। वह सीमावर्ती बैरगनिया बाजार स्थित खैनी पट्टी मोहल्ला निवासी पंचम साह के पुत्र हैं। वर्ष 1982 से उन्होंने राजनीति में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री मंडल महामंत्री प्रखंड अध्यक्ष और जिला महामंत्री के पद पर कार्य किया।

    By Mukesh Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 26 Feb 2025 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    रीगा विधायक से मंत्री बने मोतीलाल प्रसाद

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद सीमावर्ती बैरगनिया बाजार स्थित खैनी पट्टी मोहल्ला निवासी पंचम साह के पुत्र हैं। उनका जन्म 2 जुलाई 1961 को हुआ था। 

    अपने क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं के लिए सहज उपलब्ध रहने वाले मोतीलाल प्रसाद सामान्य वैश्य परिवार से आते हैं। वर्ष 1982 से उन्होंने राजनीति में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री, मंडल महामंत्री, प्रखंड अध्यक्ष और जिला महामंत्री के पद पर कार्य किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2010 में पहली बार बने विधायक

    2010 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें रीगा विधान सभा क्षेत्र से टिकट दिया और तत्कालीन लोक जनशक्ति पार्टी की विधायक नगीना देवी को हराकर बिहार विधान सभा पहुंचे।

    2015 में पार्टी ने पुन: उन्हें टिकट दिया, लेकिन वे कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना से चुनाव हार गए। 2020 में पुनः भाजपा ने उन्हें टिकट दिया और उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन विधायक अमित कुमार टुन्ना को बड़े अंतर से हराया। जनता ने उन्हें अपार बहुमत के साथ सदन भेजा।

    वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना आईकान मानते हैं।

    मंत्री बनने के बाद मोतीलाल ने दी प्रतिक्रिया

    मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोतीलाल ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने पीटीआई से बात करते कहा कि एक पार्टी कार्यकर्ता और विधायक के तौर पर मुझे हमेशा से ही जिम्मेदारियां निभाने की आदत रही है।

    उन्होंने कहा कि यह भूमिका मेरे लिए नई है, लेकिन संगठन में काम करते हुए मैंने जो अनुभव हासिल किया है, उससे मुझे निश्चित रूप से मदद मिलेगी। मुझे जो भी विभाग दिया जाएगा, मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा।

    मोतीलाल ने कहा कि कैबिनेट विस्तार का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। सभी समीकरणों को साधते हुए कैबिनेट का विस्तार किया गया है। 

    बिहार सरकार में मंत्री बनाए जाने पर लोगों में हर्ष

    • कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव के जनप्रतिनिधि पूर्व जन प्रतिनिधि ने बिहार सरकार में अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह पटेल को बधाई देते हुए हर्ष बताया है।
    • हर्ष जताने वालों में तीरा मुखिया, अर्चना कुमारी, जदयू नेता रामचंद्र राय फौजी, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद राय, सिमरिया भिंडी मुखिया सामंत कुमार और पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार राय शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ