'मां' के पट खुलने पर बेटियों के जन्म से गदगद हुईं माताएं, भाग्यशाली होती है Navratri में जन्मी कन्या!
आज महाअष्टमी है और इस खास दिन सीतामढ़ी सदर अस्पताल में 20 बच्चियों ने जन्म लिया है। बच्चियों के जन्म से उनकी माताएं उत्साह से लबरेज हैं। माताओं ने खुशी जताते हुए कहा कि नवरात्र पर घर में कन्या नहीं साक्षात देवी रूप में मां आईं हैं। डुमरा के पंडित आचार्य मुकेश मिश्र के अनुसार नवरात्र में यदि आपके घर कन्या का आगमन हुआ है तो आप बहुत भाग्यवान हैं।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा का पट खुलने पर सदर अस्पताल में 20 बेटियों ने जन्म लिया। उनकी माताओं ने खुशी जताते हुए कहा कि नवरात्र पर घर में कन्या नहीं साक्षात देवी रूप में 'मां' आईं हैं। कई अन्य सरकारी व निजी चिकित्सालयों में भी कन्याओं ने सप्तमी तिथि को ही जन्म लिया।
नवरात्र पर उनकी गोद भरने और कन्या के रूप में लक्ष्मी के आने से खुशी दोगुनी हो गई है। नवरात्रि में बेटियों के जन्म लेने पर स्वजन ने उनके नामकरण भी मां दुर्गा के नौ स्वरूप में से किन्हीं एक के नाम पर करने की इच्छा जाहिर की। सदर अस्पताल में खुशियां मनाते हुए मिठाईयां बांटी।
सीतामढ़ी सदर अस्पताल में लिया 20 बच्चियों ने जन्म
मारवाड़ी युवा मंच, सीतामढ़ी शाखा के अध्यक्ष अमित कुमार सर्राफ, सचिव वैभव सुंदरका, कोषाध्यक्ष संजय हिसारिया, सुभाष हिसारिया, विक्की खेमका, अमृत हिसारिया ने बताया कि मां का पट खुलने के दिन शनिवार को जहां हर तरफ कन्या पूजन हो रहा था, वहीं सीतामढ़ी सदर अस्पताल में 20 बच्चियों ने जन्म लिया।
मौके पर अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा, नर्सिंग आफिसर सौरभ शर्मा, ओमकांत शर्मा, भगवान प्रजापति, राजबाला, नीरा, ममता, दीपा, पूजा के साथ आदि उपस्थित थे और सबने मारवाड़ी युवा मंच की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की और दुनिया में कदम रखने वाली बेटियों का अभिनंदन किया।
नवरात्र में जन्मी कन्या होती है भाग्यशाली
डुमरा के पंडित आचार्य मुकेश मिश्र के अनुसार, नवरात्र में यदि आपके घर कन्या का आगमन हुआ है तो आप बहुत भाग्यवान हैं और साथ ही आपकी कन्या का भविष्य भी शुभ है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि नवरात्र में जन्मी कन्या पर देवी दुर्गा की विशेष कृपा रहती है। वैसे बच्चे का जन्म किसी भी महीने, वार या पक्ष में हो वह शुभ ही होता है, लेकिन जन्म के समय ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कैसी थी, यह भी बहुत मायने रखती है।
मुकेश मिश्र ने बताया कि अगर शुभ नक्षत्र या ग्रह में बच्चे का जन्म हुआ तो ऐसे बच्चे बहुत भाग्यशाली होते हैं। वहीं, खराब ग्रहों की युति में जन्मे बच्चों की जन्मकुंडली में जन्मदोष होता है। नवरात्रि में लड़के और लड़की दोनों का ही जन्म होता है। इस समय पर बच्चों का जन्म बहुत शुभ होता है, क्योंकि भक्तिमय माहौल और शुभ मुहूर्त में जन्म लेने के कारण इनपर मां दुर्गा की विशेष कृपा रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।