Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: सीतामढ़ी में बदमाशों का बढ़ा मनोबल, दूसरी बार फूस के घर में लगा दी आग; धू-धू कर जल गया सामान

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 08:00 PM (IST)

    सीतामढ़ी में देर रात तकरीबन दो बजे अज्ञात बदमाशों ने रोहित झा के पुत्र विरंजन झा के फूस के घर में आग लगा दी। जिससे घर जल गया। घर में लगभग सात हजार रुपये की संपत्ति भी जलकर नष्ट हो गई। पीड़ित ने बताया कि अगलगी की घटना के वक्त सारा परिवार घर में सो रहा था। पिछले साल भी इसी महीने बदमाशों ने घर में आग लगा दी थी।

    Hero Image
    सीतामढ़ी में अगलगी में जला फूस का घर

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। शहर से सटे नगर थाना क्षेत्र के भासर नरोई टोला वार्ड नंबर- 11 में मंगलवार की देर रात तकरीबन दो बजे अज्ञात बदमाशों ने रोहित झा के पुत्र विरंजन झा के फूस के घर में आग लगा दी। जिससे घर जल गया। घर में लगभग सात हजार रुपये की संपत्ति भी जलकर नष्ट हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित द्वारा बताया गया कि अगलगी की घटना के वक्त सारा परिवार घर में सो रहा था। पिछले साल भी इसी महीने बदमाशों ने घर में आग लगा दी थी। उस समय भी लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की।

    आग लगाते हुए किसी भी व्यक्ति को नहीं देखने की बात भी कही है। आग की लपट को देख घर के लोग जगे और उस पर काबू पाया। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा डायल 112 नंबर पर फोन किया गया, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची।

    इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच कर करवाई जा रही है। इस घटना में शामिल व्यक्ति पर कार्रवाई हाेगी।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी, गलती पर कटेगा अब ई-चालान; ऐसे भरना होगा जुर्माना

    I.N.D.I.A से नाता टूटते ही बदली Nitish Kumar की वाणी, अब Hemant Soren के लिए कर दी ऐसी टिप्पणी