Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीतामढ़ी जिला मुख्यालय के बगल में अपराधि‍यों ने कर द‍िया खेल, बंदूक के बल पर बैंक से 10 लाख लूटकर हुए फरार

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 04:48 PM (IST)

    सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा से सटे सिमरा में बंधन बैंक की शाखा से दस लाख रुपये की लूट हुई है। नकाबपोश अपराधियों ने बेखौफ होकर लूटपाट मचाई और निकल भागे। यह बैंक पुलिस मुख्यालय से बिल्कुल सटा हुआ है।

    Hero Image
    सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय से सटे बंधन बैंक से नकाबपोश अपराधियों ने 10 लाख लूटे, जांच में जुटी पुलिस

    सीतामढ़ी, जागरण संवाददाता: सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा से सटे सिमरा में बंधन बैंक की शाखा से नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े दस लाख रुपये लूट लिए।

    बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और बेखौफ होकर लूटपाट मचाई और इसके बाद हथियार लहराते हुए निकल भागे। यह बैंक पुलिस मुख्यालय से बिल्कुल सटा हुआ है।

    मौके पर पहुंचे एसपी समेत अन्‍य पुलिस अधि‍कारी

    लूट की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार, नजदीकी थानाध्यक्ष जन्मेजय राय दल बल के साथ पहुंच गए। पूरी छानबीन की। लूट कैसे हुई इसके बारे में पुलिस कप्तान ने बैंक के स्टाफ और आस-पास के लोगों से पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आम दिनों की तरह शुक्रवार दोपहर को भी बैंककर्मी अपने काम में लगे थे, तभी नकाबपोश बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर घुसे। अपराधी चार-पांच की संख्या में थे।

    सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

    बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। हथियार के बल पर बदमाशों ने बैंक में जमकर लूटपाट की और करीब 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। ये रुपये बैंक के काउंटर पर ही रखे हुए थे। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

    एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बैंककर्मियों से घटना की जानकारी ली जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।