Bihar Police Transfer: तिरहुत रेंज के 52 दरोगा का तबादला, एक ही जिले में जमे अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
सीतामढ़ी के तिरहुत रेंज में 2018 बैच के 52 पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला किया गया है जिसमें कई थानाध्यक्ष शामिल हैं। यह प्रशासनिक फेरबदल अधिकारियों को नई चुनौतियों और जिम्मेदारियां देने के उद्देश्य से किया गया है। स्थानांतरित अधिकारियों को मुजफ्फरपुर वैशाली सीतामढ़ी और शिवहर भेजा गया है। पुलिस विभाग का मानना है कि इस कदम से कानून-व्यवस्था में नई ऊर्जा आएगी।
संवाद सूत्र,सीतामढ़ी। तिरहुत रेंज में कार्यरत वर्ष 2018 बैच के 52 पुलिस अवर निरीक्षकों का व्यापक स्तर पर तबादला किया गया है। इस तबादले में कर्ई थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। वहीं लंबे समय से एक ही जिले में तैनात इन अधिकारियों को नई चुनौतियों और जिम्मेदारियों के तहत रेंज के अन्य जिलों मुजफ्फरपुर,वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर में भेजा गया है। यह कदम न सिर्फ़ प्रशासनिक फेरबदल है, बल्कि पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा लाने का प्रयास भी माना जा रहा है।
तबादला सूची में अनिल कुमार, बीरबल कुशवाहा, शिवजतन कुमार, सुरेन्द्र कुमार, ललन कुमार, राहुल कुमार रंजन, बिट्टू कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, शशिरंजन, राधे श्याम, देवव्रत कुमार, उमाकांत सिंह, अमर राज, राजन कुमार, रवि रंजन कुमार, आशीष कुमार ठाकुर, रूपक कुमार, दिनेश कुमार शामिल हैं.
इसके साथ ही मो. नजरे इमाम, रविकांत कुमार, राजु कुमार पाल, गौतम कुमार, हरि प्रसाद राय, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, रमण राज, राजवल्लभ प्रसाद, रंजीत कुमार गुप्ता, पंकज यादव, मोनू कुमार, राकेश कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, रामजीत यादव, भी शामिल हैं.
इसके अलावा अरविन्द कुमार गिरि, राजू कुमार, राहुल कुमार-1, पप्पू कुमार, राकेश कुमार शर्मा, सोनू कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता, गौतम कुमार साह, पुरूषोत्तम यादव, दिवाकर तांती, कुमार सचिन, अश्वनी कुमार, शशि भूषण कुमार, मनमोहन कुमार, गिरिजेश कुमार, संजीत कुमार, सतेन्द्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार निषाद, एससी-एसटी थानाध्यक्ष संध्या रानी, कुमारी पुष्पा, रश्मि कुमारी, सुचित्रा कुमारी, स्नेहा,नेहा कुमारी, अनुपमा कुमारी, कविता कुमारी एवं कल्याणी कुमारी के नाम शामिल हैं।
आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारियों को शीघ्र कार्यमुक्त कर नई पदस्थापना स्थल पर भेजा जाएगा। पुलिस विभाग का मानना है कि इस कदम से जहां अधिकारियों को नए अनुभव मिलेंगे वहीं जिले की कानून-व्यवस्था में भी नई ऊर्जा और ताजगी आएगी। यह तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।