Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समग्र गव्य विकास योजना के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Dec 2018 01:06 AM (IST)

    शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित उद्योग केंद्र में समग्र गव्य विकास योजना के तहत साक्षात्कार प्रक्रिया जारी है।

    समग्र गव्य विकास योजना के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जारी

    सीतामढ़ी। शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित उद्योग केंद्र में समग्र गव्य विकास योजना के तहत साक्षात्कार प्रक्रिया जारी है। साक्षात्कार टीम में उद्योग केंद्र महाप्रबंधक विनय कुमार मल्लिक, गव्य विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, एलडीएम सुनील कुमार महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी ज्ञानशंकर सहनी व डेयरी फिल्ड ऑफिसर शिवनारायण ¨सह शामिल थे। गव्य पदाधिकारी सिन्हा ने बताया कि समग्र गव्य विकास योजना के तहत जिले के 961 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है। अब तक चार सौ अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा चुका है। शेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार बाद में होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पशुपालकों को स्वयं के मूल्य पर अथवा बैंक से प्राप्त ऋण के आलोक में दुधारू पशु खरीदे जाने का प्रावधान है। इसमें विभाग द्वारा सामान्य जाति के अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत वहीं अनुसूचित जाति जन जाति के अभ्यर्थियों को 66.66 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। मौके पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी हरिश कुमार, सहायक विजय कुमार, बीबी फातिमा के आलावा साक्षात्कार देने पहुंचे अभ्यर्थी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें