Updated: Sun, 21 Sep 2025 12:46 PM (IST)
मेजरगंज के एसएसबी कैंप में भारत-नेपाल पुलिस एसएसबी और एपीएफ की बैठक हुई। सहायक कमांडेंट आकाश कनौजिया ने समन्वय पर जोर दिया। एसडीपीओ सदर राजीव कुमार सिंह ने अपराध और तस्करी रोकने की बात कही। उन्होंने अपराधियों को पकड़ने में नेपाल पुलिस से सहयोग मांगा और सहयोगियों को इनाम देने की बात कही।
संवाद सहयोगी, मेजरगंज। प्रखंड के माधोपुर स्थित एसएसबी कैंप में शनिवार को इंडो-नेपाल पुलिस, एसएसबी एवं एपीएफ के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट आकाश कनौजिया ने दोनों देश के पुलिस बीच बेहतर कॉर्डिनेशन पर चर्चा की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसमें एसडीपीओ सदर राजीव कुमार सिंह ने दोनों देश के पुलिस,एसएसबी व एपीएफ के कॉर्डिनेशन को मजबूत बनाकर अपराध पर अंकुश लगाने, तस्करी को रोकने सहित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि अपराधी यहां अपराध कर नेपाल में जाकर शरण लेते हैं। इनामी बदमाश जिस पर 25 हजार से एक लाख तक का इनाम घोषित है, नेपाल में जाकर पनाह ले रहे हैं, जिसे पकड़ने में नेपाल पुलिस का सहयोग आवश्यक है। सहयोग में शामिल लोगों को इनाम भी दिया जाएगा।
नेपाल से जेल से फरार 35 बंदियों को बिहार पुलिस द्वारा नेपाल पुलिस को सुपुर्द किया गया है। सीमा पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। वहीं, जिले के किसी भी कोने में नेपाल के अपराधी होने की सूचना देने पर उन्हें शीघ्र पकड़ कर नेपाल पुलिस को सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
नेपाल पुलिस के इंस्पेक्टर सुभाष यादव ने कहा कि भारतीय सीमा में अपराध कर आरोपी नेपाल में जाकर शरण लेते हैं वैसे लोगों को सूची एवं सूचना मिलने पर वह पूरा सहयोग देंगे।
मौके पर रीगा सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार सब इंस्पेक्टर अमर राज,एसएसबी इंस्पेक्टर वरुण कुमार, नेपाल के सरलाही जिले के गरहिया डुमरिया इंस्पेक्टर उज्जवल कार्की करमाहिया एरिया पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव और अरनहा के एएसआई गौरी शंकर यादव, छनकी पुलिस चौकी से रमाकांत यादव, मधुबनी पुलिस चौकी के राजू शाह, बहादुरपुर पुलिस चौकी के सुरेश शाह, बारा उद्योरन पुलिस चौकी के कृष्ण यादव, बलरा पुलिस चौकी के पंकज शर्मा सहित एसएसबी जवान शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।