Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways News: त्योहार में गुजरात से बिहार आने के लिए एक और विकल्प, 17 से चलेगी यह पूजा स्पेशल ट्रेन

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:38 PM (IST)

    Indian Railways News आगामी त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रक्सौल-वटवा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 16 सितंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इसमें तृतीय वातानुकूलित शयनयान और साधारण श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन रक्सौल से चलकर सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर होते हुए वटवा (अहमदाबाद) पहुंचेगी।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Indian Railways News: आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे बिहार आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक के बाद एक कई पूजा स्पेशल ट्रेन चल रही है। इसी क्रम में रक्सौल और गुजरात के वटवा के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साप्ताहिक ट्रेन

    त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गाड़ी सं. 05561/05562 रक्सौल - वटवा (अहमदाबाद)- रक्सौल स्पेशल चलाई जाएगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन होगी और सप्ताह में एक फेरे लगाएगी। यह कुल 24 स्टेशनों के बीच चलेगी।

    प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी

    गाड़ी सं. 05561 रक्सौल-वटवा (अहमदाबाद) स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से सुबह 11:20 बजे खुलेगी।

    अगले दिन पहुंचेगी अहमदाबाद

    यहां से खुलने के बाद यह सीतामढ़ी 12:45 और मुजफ्फरपुर 14:00 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह हाजीपुर, दानापुर, प्रयागराज छेउकी के रस्ते अगले दिन 20:00 बजे वटवा (अहमदाबाद) पहुंचेगी ।

    अहमदाबाद से बुधवार को खुलेगी

    उसी तरह से वापसी की बात करें तो गाड़ी सं. 05562 वटवा (अहमदाबाद)- रक्सौल स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को खुलेगी।

    शाम में पहुंचेगी रक्सौल

    यह वटवा (अहमदाबाद) से रात्रि के 23:30 बजे खुलेगी। इसके बाद वह आनंद जंक्शन 12:38 व छायापुरी 01:20 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 16:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    नौ स्लीपर कोच

    इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे। इस आशय की जानकारी रेलवे एक ई-रिलीज जारी कर दी है।

    मुख्य विवरण

    ट्रेन का नाम रक्सौल - वटवा पूजा स्पेशल
    ट्रेन संख्या 05561
    उद्गम स्थल रक्सौल जंक्शन (RXL)
    गंतव्य वटवा (वीटीए)
    चलने का दिन मंगलवार
    सेवा प्रकार मेल एक्सप्रेस
    कुल दूरी लगभग 1863 किमी

    रक्सौल और वटवा के बीच के प्रमुख स्टेशन :

    मुजफ्फरपुर जंक्शन

    पाटलिपुत्र जंक्शन
    दानापुर
    आरा जंक्शन
    बक्सर
    पंडित डीडी उपाध्याय जंक्शन

    प्रयागराज छिवकी जंक्शन

    मानिकपुर जंक्शन

    सतना जंक्शन

    कटनी मुरवारा

    दमोह

    सागर

    बीना जंक्शन
    संत हिरदाराम नगर

    मक्सी जंक्शन

    उज्जैन जंक्शन

    नागदा जंक्शन

    रतलाम जंक्शन

    दाहोद

    गोधरा जंक्शन

    छायापुरी

    आनंद जंक्शन

    वटवा

    comedy show banner
    comedy show banner