Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Gen Z Protest: जेन-जी आंदोलन के बीच रोकी गई बिहार-नेपाल की आवाजाही,सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई गई पट्रोलिंग

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:55 AM (IST)

    सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। नेपाल में विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए। एसएसबी टीम के साथ समन्वय स्थापित कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। एसएसबी कमांडेंट आशीष कुमार पांडेय ने भी भिट्ठामोड़ पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया।

    Hero Image
    जेन-जी आंदोलन के बीच रोकी गई बिहार-नेपाल की आवाजाही

     जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। नेपाल में चल रहे भारी विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा मंगलवार की मध्य रात्रि में जिले के सोनबरसा, भूतही, बथनाहा आदि सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की सजगता एवं सतर्कता का औचक निरीक्षण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान स्थानीय पुलिस टीम को एसएसबी टीम के साथ समन्वय स्थापित कर गश्ती को प्रभावी ढंग से चलाने और संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेपाल में अशांति की अफरातफरी में कोई अवांछित तत्व भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं सके इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है। पुलिस हर स्थिति पर अपनी नज़र बनाए हुए है।

    सीमा क्षेत्र का एसएसबी कमांडेंट ने भी लिया जायजा

    नेपाल संकट को लेकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार की रात एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार पांडेय भी भिट्ठामोड़ पहुंचे।

    उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां शांति है और चिंता की कोई बात नहीं है। सीमा पर सुरक्षा जवान पूरी तरह सतर्क है। आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है। आसपास के गांवों के लोगों की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।

    छोटे गंवई रास्ते पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। इस मौके पर उनके साथ भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी दलबल के साथ मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने सीमा पर बने पोस्ट पर सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा भी की।

    नेपाल के सर्लाही जिला में आंदोलनकारियों की बढ़ती गतिविधियां और उत्पात को देखते हुए एसएसबी 51 वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट रंजीत बैध भी सोनबरसा से जुड़ी सीमा का जायजा लेने पहुंचे हैं।

    इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को पूरे साहस और सतर्कता के साथ बॉर्डर की निगरानी करने का निर्देश दिया और कहा कि भारतीय क्षेत्र के लोगों के नेपाल जाने पर हालात में सुधार होने तक सख्ती से रोक लगाएं। किसी भी भारतीय को कोई समस्या नहीं हो तथा उन्हें हरसंभव मदद की जाए। कहा भारतीय सीमा पर हमारे जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है।