Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजरत मोहम्मद साहब ने दिया था अमन व शांति का पैगाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Nov 2019 10:37 PM (IST)

    पुपरी अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में रविवार को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन अकीदत के साथ मनाया गया।

    हजरत मोहम्मद साहब ने दिया था अमन व शांति का पैगाम

    सीतामढ़ी। पुपरी अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में रविवार को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर जगह-जगह जुलूस निकालकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मद साहब के संदेशों से अवगत कराया। पुपरी गांव निवासी व पूर्व मुखिया इसरारुल हक पप्पू ने कहा कि हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहो अलैही वसल्लम सभी के लिए रहमत बनकर आए थे। उन्होंने सभी को अमन एवं शांति का पैगाम दिया। जमात-ए- रजा मुस्तफा कमेटी की ओर से निकले गया जुलूस थाना रोड, रघुनीगोप टावर, टावर चौक होते हुए बाजार समिति में पहुंच कार्यक्रम में तब्दील हो गया। इस क्रम में सदर मौलान सलाउद्दीन, सचिव नसीम अहमद खान ने कहा कि हमारे नबी हजरत मोहम्मद ने वतन से मोहब्बत का पैगाम दिया। यही वजह है कि हिन्दुस्तानी मुसलमान अपने मुल्क से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। मौलाना असलम रजा, अब्दुल कादिर, इम्तेयाज अहमद कादरी, मो. एहसान, काले खान, महताब खान, मुर्तुजा खान, मो. उजाले, नफीस खान, अब्बास, वशीर, नेसार अहमद, जफरुल्लाह खान, नजरे आलम आदि मौजूद थे। गाढ़ा गांव में दरबार-ए-हजरत बाबा दबीर शाह बारशी द्वारा निकले गए जुलूस में मौलाना नूर मोहम्मद ने कहा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम ने पूरी दुनिया को अमन व शांति का पैगाम दिया। इसी तरह रामपुर पचासी समेत अन्य गांव में जुलूस निकाली गई। मौके पर शबाब वारशी, नौसाद, समसुल, असगर रजा आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरसंड: पूरी दुनिया को अमन व शांति का पैगाम देने वाले पैगम्बर ह•ारत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस अवसरपर निकाले गए जुलूस में लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द व कौमी एकता की मिसाल पेश किया। इस अवसर पर तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग जगह-जगह से जुलूस निकालकर ह•ारत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। ईद मिलादुन्नबी का जुलूस दारुल उलूम नाजामिया सुरसंड बाजार, मदरसा रिजवानीया पाखर टोला सुरसंड बाजार, खाजा नगर सुरसंड ब्लॉक मदरसा, सहित अन्य स्थलों का खूबसूरत झांकी बनाकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए आंबेडकर टावर चौक पहुंचा। जहा लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। जुलूस में शामिल लोजपा के वरिष्ठ नेता नसीबुल हक, पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद जब्बार अंसारी, अनवर रेजा अंसारी, राजा शेख, पुलिसकर्मी नेयाज शे़ख, रियाज अहमद अंसारी, अशरफ अंसारी आदि थे।

    बोखड़ा: पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर बोखड़ा एवं नानपुर प्रखंड के बिभिन्न इलाकों में बड़े ही उत्साह के साथ व शांतिपूर्ण ढंग से जुलुस निकाला गया। मदरसा गुलसने बगदाद सिघाचौरी से निकाला गया जुलूस सिघाचौरी गांव का भ्रमण करते हुए राजद नेता परवेज अहमद के दरवाजे से होते हुए वापस मदरसा पहुंचा। कुरहर,बनौल व पोखरैरा समेंत बिभिन्न इलाकों से सैकड़ो की संख्या में बाइक एवं चार पहिया वाहनों के साथ जुलुस ए मोहम्मदी निकाली गई। सिघाचौरी से निकाले गए जुलूस में मदरसा गुलसने ब़गदाद के सचिव परवेज अहमद, मौलाना जफर इमाम, मौलाना गुलाम रब्बानी,कारी फरहान, मदरसा के शिक्षक रेजा उर्फ निराले, मास्टर फिरोज, शकील अहमद, व नौशाद समेत काफी संख्या में मदरसा के बच्चे एवं मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। वहीं, बनौल व पोखरैरा से निकाली गई जुलूस ए मोहम्मदी में उप प्रमुख आफताब आलम मिटू, जावेद अख्तर, अंसार अहमद चुन्नू, मिन्हाज तरन्नुम,ईशा दानिश,असलम, पूर्व मुखिया अरमान अहमद ़गालिब के अलावा नानपुर प्रमुख सह प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लाल भी शामिल हुए।

    चोरौत : हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में जुलूस निकाल कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे । चोरौत थाना अध्यक्ष अमिता सिंह के नेतृत्व में जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात थे । चोरौत मुख्यालय के जमा मस्जिद के समीप मुस्लिम भाइयों ने एकजुट होकर गाजे-बाजे के साथ नूरी मोहल्ला होते हुए अंबेडकर चौक, पच कलान के साथ विभिन्न जगहों पर घूम कर उन्हें याद किया । वही चौरात के उत्तर दर्जी टोला में दर्जनों लोगों ने बजरंग चौक, दुर्गा चौक, हाई स्कूल के रास्ते होते हुए नीमबाड़ी बाजार तक जुलूस निकाला गया। यदुपट्टी के कवाड़ी टोल में गाजे-बाजे के साथ विभिन्न मोहल्ले में घूम कर स्थानीय लोगों ने मोहम्मद पैगंबर साहब को याद किया । मौके पर हजरत मोहम्मद मुश्ताक रजा, मुबारक, लतीफ राईन,

    सिराजुल राईन, इरफान राईन, अकरम राईन, हारून ऐनुल राइन, हाफिज मोहम्मद रहमान, मुबारक आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner