हॉल्ट की मांग को ले रोकी ट्रेन, दिया धरना
सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर रेलखंड के डुमरा - गाढ़ा रेलवे स्टेशन के बीच आजमगढ़ गांव के पास तुलसी दास हॉल्ट की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह से लोगों ने मुजफ्फरपुर जाने वाली सवारी गाड़ी को रोक कर ट्रैक पर भूख हड़ताल शुरू कर दिया।
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर रेलखंड के डुमरा - गाढ़ा रेलवे स्टेशन के बीच आजमगढ़ गांव के पास तुलसी दास हॉल्ट की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह से लोगों ने मुजफ्फरपुर जाने वाली सवारी गाड़ी को रोक कर ट्रैक पर भूख हड़ताल शुरू कर दिया। रेल चक्का जाम का नेतृत्व महेश दास ने किया। प्रदर्शनकारियों ने सवारी गाड़ी 75207 को 09.45 से 11.29 तक रोक रखा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बताया कि हर वर्ष यहां प्रदर्शन किया जाता है और हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। ट्रेन रोके जाने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार जवानों के साथ वहां पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर रेल ट्रैक से हटाया। उसके बाद ट्रेन वहां से मुजफ्फरपुर के लिए खुली। इधर, ट्रेन रोके जाने को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने रेल चक्का जाम के नेतृत्व कर रहे महेश दास तथा उसके दो सहयोगी शिवन मुखिया और चंदेश्वर साहनी के साथ एक सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा सवारी गाड़ी 75207 को 1 घंटा 44 मिनट तक रोके जाने से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।