Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    परिवार ने दी प्यार करने की सजा, हत्या के बाद घर में गाड़ा युवती का शव; पुलिस को देख मां बिलखकर रोने लगी

    By Mukesh KumarEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 01:47 PM (IST)

    सीतामढ़ी में पुलिस ने युवती की हत्या के बाद घर में गाड़े गए शव को बरामद किया है। घटना के बाद पुलिस ने मृतका की मां को हिरासत में लिया है। अन्य सदस्य फरार हैं। बताया जा रहा है कि गांव के किसी लड़के के साथ युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके घरवालों को इसकी भनक लग गई थी।

    Hero Image
    युवती की हत्या कर घर में गाड़े गए शव को पुलिस ने किया बरामद। प्रतीकात्मक तस्वीर

    सीतामढ़ी, संवाद सूत्र। बिहार के सीतमढ़ी जिले में एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के परसौनी थाना क्षेत्र मैलवार गांव के वार्ड नंबर 13 में पुलिस ने स्व. उमाशंकर साह की 18 वर्षीया पुत्री रागिनी कुमारी का शव उसके घर से बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मृतका की मां को हिरासत में लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि रागिनी के परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कर शव को घर में ही गाड़ दिया गया है।

    सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस गांव में पहुंची। इसकी भनक लगते ही मृतका के घर के सभी लोग फरार हो गए। सिर्फ मृतका की मां घर में मौजूद थी, जो बिलख रही थी। पुलिस ने घर में दफन युवती के शव को गड्ढा खोदकर निकलवाया।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका की मां ने पूछताछ में अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर देने की बात स्वीकार की है। मृतका की मां का कहना है कि उसने अपने बेटे के साथ इस घटना को अंजाम दिया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

    जानकारी के मुताबिक, रागिनी का गांव के ही किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके घरवालों को इसकी भनक लग गई। पहले तो घरवालों ने इसका विरोध किया। जब रागिनी अपनी मां और भाई की बात न सुनी, तो दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। 

    थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां से पूछताछ की जा रही है। घर के अंदर गाड़े गए शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।