17 से 20 अक्टूबर तक बारिश से फसल क्षति का मुआवजा मिलने से रहा
सीतामढ़ी। जिले में 17 से 20 अक्टूबर तक वर्षापात व ओलावृष्टि से फसल क्षति का लाभ किसानों को नहीं मिल पाएगा। ...और पढ़ें

सीतामढ़ी। जिले में 17 से 20 अक्टूबर तक वर्षापात व ओलावृष्टि से फसल क्षति का लाभ किसानों को नहीं मिल पाएगा। विभागीय सूत्रों की मानें तो कृषि विभाग ने क्षतिपूर्ति मुआवजे के लिए उसी समय सरकार को रिपोर्ट भेजी थी मगर तीन माह बाद अब पता चल रहा है कि सरकार के पास फंड का अभाव है। जिस वजह से करीब एक लाख से अधिक किसानों को फसल क्षति का लाभ मिलने से रहा। विभाग भले ही सरकार के पास फंड के अभाव का तर्क देकर अपनी नाकामियों से पाला झाड़ ले, मगर यह बात गले से नहीं उतरती कि सरकार के पास फंड का अभाव हो सकता है। बता दें कि अक्टूबर माह में ओलावृष्टि में 16093 हेक्टेयर में फसल क्षति हुई। इस प्रकार 21 करोड़ 72 लाख 55 हजार 500 रुपये का नुकसान हुआ। इसकी रिपोर्ट भेजी भी गई थी। अब मुआवजे की आस लगाए किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
सितंबर माह में फसल क्षति का मुआवजा किसानों को मिल रहा प्रथम चरण अर्थात सितंबर माह में फसल क्षति का मुआवजा विभाग की ओर से दिया जा रहा है। उस दौरान करीब 12464 हेक्टेयर में करीब 16 करोड़ 82 लाख 16 हजार 400 रुपये का नुकसान हुआ था। अब तक करीब 53 हजार किसानों के खातों में सात करोड़ रुपये आरटीजीएस किया जा चुका है। हाल ही में बीते पांच फरवरी को आंधी- तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश से रबी फसल के नुकसान का विभाग ने कोई आंकड़ा नहीं जुटाया है। जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि बारिश-तूफान से हल्की-फुल्की क्षति हुई है। किसान खेत में पानी नहीं लगने दें तो फसल पर बहुत कम असर पड़ेगा। आगे विभागीय निर्देश पर काम किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।