डीएम ने आमिर के सिर पर रखा हाथ तो डीपीएस ने निशुल्क पढ़ाई का उठाया बीड़ा
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की पहल एवं आमिर की लगन का असर दिखने लगा है। ...और पढ़ें

सीतामढ़ी। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की पहल एवं आमिर की लगन का असर दिखने लगा है। शहर के नामी-गिरामी डीपीएस स्कूल में मंगलवार को दाखिले के साथ ऊंची उड़ान की पहली सीढ़ी पर आमिर ने कदम रख दिया। दो दिन पहले तक आमिर गुमनामी में खोया हुआ था। उसके हौंसले को डीएम का साथ मिला तो उड़ान को पंख लग गए। मेहसौल पूर्वी वार्ड नंबर 9, डुमरा का रहने वाला छठी कक्षा का आमिर मुर्हरम के मौके पर उसके इलाके में फ्लैग मार्च के दौरान वह डीएम से मिला था। फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले मो. उम्मीद और मुफलिसी में घर-गृहस्थी संभालने वाली उसकी मां साबरीन खातून के यह तीन बच्चों में सबसे बड़ा है।
11 वर्षीय आमिर की बेबाकी और दिलेरी से डीएम इतनी प्रभावित हुई, की उन्होंने उसके हौंसले को पंख लगा दिए। अपने वाहन से न सिर्फ बुलाया, ढेर सारे उपहार भेंट किए। पढ़ाई के बेहतरीन अवसर दिए। डीएम के आदेश पर दिल्ली पब्लिक स्कूल नाहर चौक, सीतामढ़ी में 7वीं कक्षा में उसका दाखिला हो गया। आमिर के घर डीपीओ (शिक्षा) की गाड़ी पहुंची और उससे वह डीपीएस स्कूल लाया गया। डीपीएस के निदेशक ईं. तारिक अली खान ने बताया कि आमिर 12 वीं कक्षा तक वहां निशुल्क पढ़ाई कर सकेगा। पूरा खर्च स्कूल वहन करेगा। घर से स्कूल जाने के लिए उसे स्कूल वाहन की सुविधा भी रहेगी। मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार, जिला को-ऑडिनेट्रर अतहर तौहीद, डीपीएस की प्राचार्य निवेदिता चतुर्वेदी, मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष अरमान अली आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।