Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री का दावा, चुनाव के बाद बिहार में फिर पूर्ण बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार
Bihar Politics एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी रविवार को सीतामढ़ी पहुंचे। इस दौरान परिसदन में मीडिया से बात करते हुए उन्हेांने बिहार में हो रहे विकास के कार्यों को उललेख किया। साथ ही फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा भी किया।
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि बिहार आज संरचना के दृष्टिकोण से टेक आफ प्वाइंट पर है। हर क्षेत्र में निवेश हो रहा है।
बिहार में भाजपा-जदयू के नेतृत्व में एनडीए सरकार फिर पूर्ण बहुमत के साथ आएगी। वे रविवार को जिले के रुन्नीसैदपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन से पूर्व जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 65 लाख अदृश्य मतदाताओं का नाम हटाया है। यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। विपक्ष कब तक इन अदृश्य मतदाताओं के सहारे सत्ता पर काबिज होते रहना चाहती है।
कहा कि किसी गलत का नाम जुटेगा नहीं और किसी सही मतदाता का नाम छूटेगा नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अदृश्य मतदाताओं को वोट डालने नहीं देंगे। मुझे खुशी है कि देश भर के नेता बिहार आ रहे हैं।
वे जब यहां की सड़कों और परिवर्तन को देखेंगे तो भाजपा के प्रति उनका रवैया बदल जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।