पूर्व विधायक के घर के सामने लूटपाट में अकाउंटेंट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
मेहसौल ओपी अंतर्गत शहर के पाश इलाके जयप्रकाश पथ में शुक्रवार को पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के घर के ठीक सामने दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटपाट व मारपीट के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

सीतामढ़ी । मेहसौल ओपी अंतर्गत शहर के पाश इलाके जयप्रकाश पथ में शुक्रवार को पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के घर के ठीक सामने दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटपाट व मारपीट के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दो मोटरसाइकिलों पर चार हथियारबंद लुटेरों ने इतने भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में धावा बोलकर दहशत फैला दिया था। आशुतोष कुमार झा (35) पिता शकर नाथ झा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। वह पुनौरा के माड़र गांव का रहनेवाला है। जयप्रकाश पथ स्थित अरुण झा के मकान में चाटर्ड एकाउंटें का ऑफिस और एयरटेल कंपनी का ऑफिस चलता है। ये जगह पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के धर के सामने अरूण झा के माकान में संचालित हैं। केस दर्ज करानेवाले एकाउंटेंट का कहना है कि जयप्रकाश पथ में कुमार रवि रंजन एंड कंपनी में वह एकाउंटेंट के पद पर दो वर्ष से कार्यरत है। दिन के करीब एक बजे चार हथियारबंद अपराधी कार्यालय में घुसे। मुंह बांधे हुए थे। घुसते ही मुझको तथा मेरे क्लाइंट के साथ मारपीट की। हम दोनों से पैसे व मोबाइल लूट लिए। पिस्टल के बट से मारने के चलते वह घायल हो गया। दो मोटरसाइकिल ग्लैमर एक ब्लू रंग एवं दूसरी काले रंग की उससे चार बदमाश ऑफिस में घुस गए। चारों व्यक्ति अपने-अपने हाथ में हथियार लिए हुए थे। मेरे सर पर कट्टा के बट से मारा। जिससे मेरा सिर फट गया एवं खून बनने लगा। मेरे ऑफिस में मौजूद कस्टमर गोपाल कुमार पिता शिवनंदन चौधरी ग्राम वाजितपुर थाना बाजपट्टी से करीब ?15000 रुपये नकद एवं एक मोबाइल छीन लिया। चारों अपराधियों में से दो व्यक्ति मुंह पर उजला रंग का गमछा बांधे हुए थे। एक व्यक्ति लाल रंग का गमछा मुंह पर बांधे हुए था। एक व्यक्ति काला रंग का मुंह पर मास्क लगाए हुए था। सभी की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष रही होगी। सभी की लंबाई करीबन 5 से 6 फीट के बीच में थी। एक व्यक्ति जो काले रंग का मास्क लगाया हुआ था वह मोटा एवं तंदुरुस्त था। तीन व्यक्ति कम हेल्दी थे। लूटपाट करने के बाद चारों अपराधी हाथ में हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से प्रतापनगर की तरफ चले गए। ---------------------------------
अपराधियों ने जान पर खेलकर बोला धावा, पुलिस को दूसरा एंगल भी सूझ रहा
मार्च का महीना होने के चलते कार्यालयों में मोटी रकम होने का अंदेशा रहा होगा। मगर ऐसा हो न सका। एयरटेल ऑफिस व चाटर्ड एकाउंटेंट के ऑफिस में चारों अपराधी इसी मकसद से घुसे थे। जो हाथ लगा लूट ले गए। हालांकि, अपराधियों ने जिस तरह से इस मोहल्ले में अपनी जान पर खेलकर धावा बोला उससे पुलिस को दूसरा भी एंगल लग रहा है। इस गली में पुलिस की गश्ती भी रहती है। इसलिए पुलिस की साख का भी सवाल है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों का फुटेज सीसी कैमरे में कैद हो गया है। पूरी सरगर्मी से इस मामले की तफ्तीश चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।