Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद के घर को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी, राजद नेता के खिलाफ FIR दर्ज; जानें क्या है पूरा मामला?

    सीतामढ़ी में राजद नेता राघवेन्द्र कुशवाहा ने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के घर को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी दी। इस बयान के बाद उन पर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला राइस मिल संचालक की हत्या के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान सामने आया।

    By Krishna Parihar Edited By: Krishna Parihar Updated: Sun, 24 Aug 2025 11:51 PM (IST)
    Hero Image
    सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के घर को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। पिछले दिनों डुमरा में राइस मिल संचालक की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के घर को डायनामाइट से उड़ा देने संबंधी आपत्तिजनक बयान देकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता राघवेन्द्र कुशवाहा बुरी तरह फंस गए हैं। इसको लेकर उनपर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध प्रदर्शन के दौरान राजद नेता द्वारा दिए गए उक्त बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से प्रसारित हो रहा है। इस सिलसिले में जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के राधाउर गांव निवासी मनीष कुमार राउत ने डुमरा थाना में आवेदन देकर राजद नेता के इस बयान को घोर आपत्तिजनक, धमकी और देशद्रोह बताते हुए थाना में आवेदन दिया है।

    उसने अपने आवेदन में बताया है कि 22 अगस्त 2025 को राघवेन्द्र कुशवाहा ने फेसबुक पर सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर के खिलाफ अपशब्द और धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया।

    इतना ही नहीं, कुशवाहा ने धमकी भरे लहजे में सांसद के डुमरा स्थित आवासीय मकान को डायनामाइट से उड़ाने की बात कही, जो गंभीर आपराधिक कृत्य है।

    मनीष राउत ने अपने पत्र में कहा है कि बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव निवासी राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा के इस तरह की बयान से वे स्वयं और आम जनमानस गहरा आहत है।

    इसे सांसद ही नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला माना जा सकता है। थानाध्यक्ष सुखविंदर जैन ने पूछे जाने पर बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।