Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मार हत्या, शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 09:29 AM (IST)

    सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मनोहर शर्मा को गोली मार दी जिससे इलाके में सनसनी फैल ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मार हत्या

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में शुक्रवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर गाड़ी धो रहे ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष व सदर अस्पताल रोड स्थित सदर अल्ट्रासाउंड के मालिक राम मनोहर शर्मा उर्फ गणेश शर्मा की गोली मार हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-22 को लगमा गांव के पास जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घंटों जमकर हंगामा किया।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। आक्रोशित लोग घटना में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की भी।

    बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया

    लोगों का आक्रोश देख पुलिसकर्मी पीछे हो गए। बाद में काफी संख्या में पुलिस बल और आसपास के थानों से पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटा दिया।

    बताया जाता है कि राम मनोहर शर्मा शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे घर पर वाहन धो रहे थे इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और काफी शॉट रेंज से उनके सिर में गोली मार दी और तेज़ी भाग निकले।

    गोली की आवाज पर जुटे स्वजन और आसपास के लोग आनन फानन में इलाज के एक निजी क्लीनिक में ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, इलाके में तनाव है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर छापेमारी की जा रही है।