Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सीतामढ़ी के डीएम बदले गए, कटिहार में भी नए जिलाधिकारी की पोस्टिंग, पढ़े पूरी लिस्ट यहां

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 04:17 PM (IST)

    Sitamarhi New DM सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा का तबादला हो गया है। उन्हें कटिहार का जिलाधिकारी बनाया गया है। 2016 बैच के आइएएस अधिकारी रिची पाण्डेय उनकी जगह लेंगे। रिची पाण्डेय फिलहाल जहानाबाद के जिलाधिकारी हैं। मनेश कुमार मीणा उनसे एक साल सीनियर हैं। वे 2015 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। मनेश कुमार मीणा किसी जिले के डीएम के तौर पर पहली बार सीतामढ़ी में तैनात किए गए।

    Hero Image
    सीतामढ़ी के डीएम बदले गए (जागरण फोटो)

    डिजिटल डेस्क, सीतामढ़ी। सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा का तबादला हो गया है। उन्हें कटिहार का जिलाधिकारी बनाया गया है। 2016 बैच के आइएएस अधिकारी रिची पाण्डेय उनकी जगह लेंगे। रिची पाण्डेय फिलहाल जहानाबाद के जिलाधिकारी हैं। मनेश कुमार मीणा उनसे एक साल सीनियर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे 2015 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। मनेश कुमार मीणा किसी जिले के डीएम के तौर पर पहली बार सीतामढ़ी में तैनात किए गए। इससे पहले जहानाबाद में डीडीसी, मुजफ्फरपुर में नगर निगम के आयुक्त के पद पर रहे थे। उसके बाद इसी पद पर दरभंगा भेजे गए।

    दरभंगा से उनका तबादला 2022 में जनवरी माह में जेल आईजी के तौर पर हुआ। चार माह बाद उन्हें सीतामढ़ी में डीएम की कमान सौंपी गई। वे राजस्थान के रहनेवाले हैं।

    यह भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: मुसलमानों से तेजस्वी ने कर दी बड़ी मांग, हजारों की भीड़ ने खड़े किए हाथ, बोले- मर मिटेंगे...

    Tej Pratap Yadav: 2 मिनट में तेजप्रताप यादव ने पुलिस वालों को समझा दिया, मुरेठा बांधकर कर दी बोलती बंद, VIDEO