Bihar News: सीतामढ़ी के डीएम बदले गए, कटिहार में भी नए जिलाधिकारी की पोस्टिंग, पढ़े पूरी लिस्ट यहां
Sitamarhi New DM सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा का तबादला हो गया है। उन्हें कटिहार का जिलाधिकारी बनाया गया है। 2016 बैच के आइएएस अधिकारी रिची पाण्डेय उनकी जगह लेंगे। रिची पाण्डेय फिलहाल जहानाबाद के जिलाधिकारी हैं। मनेश कुमार मीणा उनसे एक साल सीनियर हैं। वे 2015 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। मनेश कुमार मीणा किसी जिले के डीएम के तौर पर पहली बार सीतामढ़ी में तैनात किए गए।

डिजिटल डेस्क, सीतामढ़ी। सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा का तबादला हो गया है। उन्हें कटिहार का जिलाधिकारी बनाया गया है। 2016 बैच के आइएएस अधिकारी रिची पाण्डेय उनकी जगह लेंगे। रिची पाण्डेय फिलहाल जहानाबाद के जिलाधिकारी हैं। मनेश कुमार मीणा उनसे एक साल सीनियर हैं।
वे 2015 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। मनेश कुमार मीणा किसी जिले के डीएम के तौर पर पहली बार सीतामढ़ी में तैनात किए गए। इससे पहले जहानाबाद में डीडीसी, मुजफ्फरपुर में नगर निगम के आयुक्त के पद पर रहे थे। उसके बाद इसी पद पर दरभंगा भेजे गए।
दरभंगा से उनका तबादला 2022 में जनवरी माह में जेल आईजी के तौर पर हुआ। चार माह बाद उन्हें सीतामढ़ी में डीएम की कमान सौंपी गई। वे राजस्थान के रहनेवाले हैं।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।