सीतामढ़ी में बंद असरदार, प्रदर्शनकारियों से पटा शहर
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के विरोध में गुरुवार को वामदलों के बंद का सीतामढ़ी में व्यापक असर दिखा।
सीतामढ़ी। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के विरोध में गुरुवार को वामदलों के बंद का सीतामढ़ी में व्यापक असर दिखा। इस बंद को कई अन्य दलों का भी समर्थन मिला। अल सुबह वाम दल, जन अधिकार पार्टी, कांग्रेस, राजद, स्वराज इंडिया, एआईएमआईएम, अल्पसंख्यक एकता मंच व ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन समेत विभिन्न संगठनों के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। इस दौरान सीतामढ़ी शहर समेत पूरे जिले में बंद समर्थकों ने विरोध मार्च निकाला। कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। कई स्थानों पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला फूंका गया। सीतामढ़ी से बंद समर्थक जुलूस की शक्ल में डुमरा पहुंचे। बंद के चलते शहर के बाजार और दुकानें बंद रहीं। वाहनों का परिचालन सुबह से दोपहर तक बिल्कुल नहीं हो सका। प्रदर्शन के चलते हाइवे पर भी वाहनों की रफ्तार थमी रहीं। दोपहर बाद स्थिति सामान्य हुई। बंद से निपटने को लेकर पुलिस- प्रशासन अलर्ट रहीं। तोड़फोड़ की आशंका के मद्देनजर रेलवे प्रशासन भी अलर्ट रहा। जिले के तमाम रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में आरपीएफ व जीआरपी के अलावा जिला पुलिस के जवान भी तैनात रहे। बंद को लेकर कुछ स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं। आधा से एक घंटा विलंब से ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। बंद में पूर्व सांसद सीताराम यादव, अर्जुन राय, कांग्रेस नेता असद, भाकपा नेता जयप्रकाश राय, नेयाज अहमद सिद्दिकी, वैद्यनाथ हाथी आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। सीएए के विरोध में जिले के अल्पसंख्यक समाज के लाखों लोगों ने मदरसा रहमानिया मेहसौल से विशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल सीएए व एनआरसी के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। हाथों में तिरंगा झंडा के साथ काला झंडा तथा महात्मा गांधी, आंबेडकर व पंडित नेहरू की फोटो व सीएए को वापस लेने की स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। विरोध जुलूस मदरसा रहमानिया मेहसौल से होते हुए आजाद चौक, मेहसौल चौक कारगिल चौक नहर चौक, शंकर चौक होते हुए डुमरा स्टेडियम मैदान पहुंचा। जहां आक्रोशितों ने मैदान में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारी मोदी सरकार की मनमानी और सीएए जैसे काला कानून को हर हाल में वापस लेने की मांग कर रहे थे। डीएम को ज्ञापन सौंपकर कानून को वापस लेने की मांग
अल्पसंख्यक समाज का एक प्रतिनिधि मंडल सीएए व एनआरसी के विरोध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा को सौंपा। जिसमें केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में जुनैद आलम, आरिफ हुसैन, मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष अरमान अली, नौशाद आलम, एहतेशामुल हक, असद, मुखिया नन्हे अंसारी थे। जफर हाशिम, सिकंदर हयात खान, जौहर अली ताज, हाशिम, सलाम, असद, मौलाना तैयब आलम नूरी, मौलाना नूरूल होदा कादरी, मौलाना असलमूल कादरी, सैयद एहतेशाम, अलीम उर्फ आरजू, बशारत करीम गुलाब, सलमान सागर, सिफ्फत हबीबी, मुन्ना, गुलाम रसूल, असलम कादरी, कारी इम्तेयाज, पप्पू, प्रो गौहर सिद्दीकी, हाजी हशमत हुसैन, मजहर अली राजा, मुर्तुजा, कफील, डॉ. रफीक, शफीक खान, कारी इश्तेयाक आलम, फहीम, मौलाना गजाली, मौलाना अमानुल्लाह,अलीमुद्दीन, साजिद अली खान, कमर अख्तर, इं.तारिक अली खान, अमजद अली, आलमगीर आलम, रेजाउल्लाह रेजा, कामरान आरिफ, राशिद फहमी अंसारी, युसूफ, जिलानी, हुसैन साहित मेहसौल, राजोपट्टी, मुर्गियाचक, तलखापुर, भवदेपुर गोट, हुसैना, मधुबन सहित जिले के विभिन्न अल्पसंख्यक बहुल गांव के लोग शामिल थे। जुलूस में राजद के स्थानीय विधायक सुनिल कुशवाहा, पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व सांसद अर्जुन राय, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी, परवेज आलम अंसारी, डॉ.मोबिनुल हक, अशेश्वर राय, शिवहर जिलाध्यक्ष असद, अंजारूल हक तौहीद आदि शामिल थे। भीम सेना का भी रहा समर्थन
भीम सेना के कार्यकर्ता भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए। शहर के आंबेडकर छात्रावास से पैदल मार्च करते हुए कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में डुमरा पहुंचे। जुलूस में भीम सेना के प्रदेश महासचिव दीपक राज, अरविद गौतम, खुर्शैद आलम, इलियास लहेड़ी, हारून शाह, उमेश पासवान, चंदन यादव, प्रमोद राम, शशि कुमार, दिलीप राम, परमजीत आंबेडकर, मनोज राम, सरफुद्दीन, शाहिद, नंदकिशोर राम व राकेश कुमार आदि शामिल थे। विरोध मार्च में अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष मुर्तुजा, प्रदेश महासचिव सागिर शाह, सेराज अहमद, सोनू खान, महफूज, इरफान, अली राज, मंजूर आलम, नाजिम, मकसूद व सत्तार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। चप्पे-चप्पे पर तगड़े सुरक्षा इंतजामात, वीडियो कैमरे से निगरानी विरोध प्रदर्शन को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसपी अनिल कुमार, एसडीओ सदर कुमार गौरव, डीएसपी सदर डॉ.वीर धीरेंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर विजय यादव के साथ नगर थाना, मेहसौल ओपी, डुमरा थाना पुलिस के अलावा एस रैफ के जवान तैनात थे। हर चौक चौराहे पर सीसीटीवी व वीडियो कैमरे से जुलूस की निगरानी की जा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।