CoronaVirus: कोरोना वायरस से बचने को बिहार के इस मंदिर में भगवान ने भी पहन लिया मास्क
कोरोना का संक्रमण देखते हुए सीतामढ़ी जिले के मंदिर में भगवान की मूर्तियों को भी मास्क पहनाया गया है।
सीतामढ़ी, जेएनएन। कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी मास्क पहनाया जा रहा है। सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड के मंगला धाम मंदिर में बुधवार को उनको मास्क पहना दिया गया। प्रखंड परिसर में ही मंगला धाम मंदिर स्थित है। सभी मठ-मंदिरों के बाहर ताला लटका हुआ है। श्रद्धालु-भक्तों की पूजा-अर्चना पर रोक लग चुकी है। हालांकि, मंदिर में आरती व पूजा पर कोई पाबंदी नहीं है। मगर, इस बीच वहां भी देवी-देवताओं की मूर्तियों पर मास्क लगाने की खबरें आने लगी हैं।
बाजपट्टी का मंगलाधाम मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है। बाजपट्टी रेलवे स्टेशन से 200 मीटर उत्तर व शहीद रामफल मंडल टावर चौक से 50 मीटर पूरब प्रखंड परिसर में यह मंदिर स्थित है। इस मंदिर में मां मंगला गौरी के अलावा नवग्रह, सूर्य, कालभैरव, संकट मोचन, विश्वकर्मा, राम जानकी, राधा कृष्ण, शंकर-पार्वती, कार्तिक, गणेश, रिद्धि-सिद्धि, नंदी, भारत माता, महालक्ष्मी, महासरस्वती, पंचमुख गायत्री व पंच शक्ति पीठ की भव्य प्रतिमा स्थापित है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व में यह श्मशान घाट था। आज नवरात्र शुरू है मगर यहां कोई नहीं दिख रहा है। इस समय यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रहती थी। खास बात यह है कि यहां एक ही जड़ से दो वृक्ष निकले हैं, जिससे लोगों की आस्था और बढ़ जाती है। एक वट व दूसरा पीपल का पेड़ हैं।
बता दें कि पूरे देश में आज से लॉकडाउन जारी है और इसी बीच आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो चुका है। एेसे में श्रद्धालु अपने घरों में मां दुर्गा की पूजा आराधना कर रहे हैं। आज से नवरात्र की पूजा के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाएगी। इस मुश्किल दौर में श्रद्धालुओं की भगवान के प्रति गहरी आस्था देखने को मिल रही है। सुबह से घरों में लोग पूजा-पाठ में जुटे हुए हैं। शंख ध्वनि और दुर्गा सप्तशती की गूंज घरों में सुनाई दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।