Chaitra Navratri Kab Hai: 29 या 30 मार्च, चैत्र नवरात्रि कब है? पढ़ लीजिए पंडितों की सटीक राय
इस बार चैत्र नवरात्रि का आरंभ और समापन दोनों ही रविवार को हो रहा है।। इस दिन हिंदू नव वर्ष का भी प्रारंभ होगा। मां दुर्गा का आगमन और प्रस्थान हाथी पर होगा जो बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है इस साल अच्छी वर्षा होगी और देश में समृद्धि बढ़ेगी। पहले की तरह इस बार भी चैती नवरात्र पर श्रद्धालु शक्ति की भक्ति में डूबेंगे।
संवाद सहयोगी, सीतामढी। Chaitra Navratri 2025 Date: जिन श्रद्धालुओं के मन में अभी भी संदेह है कि चैत्र नवरात्रि कब है तो अब पंडित की राय से आपका कंफ्यूजन दूर हो जाएगा। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को चैत नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस दिन हिंदू नव वर्ष का भी प्रारंभ होगा। चैत नवरात्र समापन 7 अप्रैल को होगा ।
हाथी पर होगा माता का आगमन व प्रस्थान
इस बार चैत्र नवरात्रि का आरंभ और समापन दोनों ही रविवार को हो रहा है। यानी कि इस साल मां दुर्गा का आगमन और प्रस्थान हाथी पर होगा। मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। हाथी पर माता के आगमन का अर्थ है इस साल अच्छी वर्षा होगी. देश में समृद्धि बढेगी।
शक्ति की भक्ति में डूबेगा नारायणपुर सिमरा का इलाका
पूर्व की वर्षों की तरह इस बार भी चैती नवरात्र पर नारायणपुर सिमरा का इलाका शक्ति की भक्ति में डूबेगा। शहर से सटे नारायणपुर सिमरा में चैती नवरात्र पर भव्य पीतांबरा फाऊंडेशन के तत्वावधान में तांत्रिक लक्ष्मण बाबा के निर्देशन में बगलामुखी पूजन का आयोजन किया जा रहा है। 30 मार्च से यहां मां बगलामुखी अनुष्ठान यज्ञ एवं शतचंडी पाठ का आयोजन शुरू होगा। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच छह अप्रैल तक शक्ति की भक्ति का दीप जलता रहेगा।
तांत्रिक लक्ष्मण चौबे ने बताया कि वाराणसी और मध्य प्रदेश के आचार्यों द्वारा बगलामुखी के बीज मंत्र से दुर्गा सप्तशती का संपुट समेत दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में देश - प्रदेश के अलग अलग इलाकों में रह रहे पीतांबरा फाऊंडेशन से जुड़े लोग, श्रद्धालु, राजनेता, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। आयोजन को लेकर नारायणपुर सिमरा में तैयारियां जारी है।
संपूर्ण विश्व की शांति और पीतांबरा फाऊंडेशन से जुड़े लोगों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए यह अनुष्ठान किया जा रहा है। वर्षों से पीतांबरा फाऊंडेशन द्वारा सभी नवरात्र पर अनुष्ठान के आयोजन की परंपरा रही है। व्यवस्थापक सुबोध कुमार ने बताया कि चैत नवरात्र पर यहां हजारों लोग पहुंचते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।