Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RJD विधायक मुकेश यादव का एक्‍सीडेंट: फोरलेन पर गाड़ी में ​​​​​​​स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर-बेहोश, पटना रेफर

    By Mukesh KumarEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Sun, 30 Apr 2023 08:21 PM (IST)

    विधायक मुकेश कुमार यादव डुमरा के कैलाशपुरी स्थित अपने आवास से विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एनएच- 22 विश्वनाथपुर फोरलेन के पास सोनबरसा की ओर से आ रही स्कार्पियो विधायक की गाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद विधायक बेहोश हो गए।

    Hero Image
    सीतामढ़ी के बाजपट्टी से राजद विधायक मुकेश कुमार यादव सड़क दुर्घटना के बाद बेहोश हो गए।

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी: बाजपट्टी के युवा राजद विधायक मुकेश कुमार यादव रविवार सुबह सड़क हादसे के शिकार हो गए। जिला मुख्यालय डुमरा के विश्वनाथपुर स्थित लालू यादव चौक पर उनकी स्कार्पियो को एक दूसरी स्कार्पियो ने आकर जोरदार ठोकर मार दी। विधायक की गाड़ी के बिल्कुल साइड से स्कार्पियो की टक्कर लगी, जिससे विधायक को अंदरूनी चोटें आई हैं। हालांकि, गनीमत रही कि गाड़ी पलटने से बच गई और उसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक मुकेश कुमार यादव डुमरा के कैलाशपुरी स्थित अपने आवास से विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के लिए जा रहे थे। इसी दौरान, एनएच- 22 विश्वनाथपुर फोरलेन के पास  सोनबरसा की ओर से आ रही स्कार्पियो विधायक की गाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद विधायक बेहोश हो गए। उनके शरीर पर कोई जख्म नहीं हुआ, लेकिन अंदरूनी चोट आईं। इसके बाद आनन-फानन उन्हें शहर के नाहर चौक स्थित प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार सिंह के यहां ले जाया गया।

    पटना किया रेफर

    डॉ. अनिल ने बताया कि विधायक को बाईं ओर छाती और पेट में चोट लगी। जब उन्‍हें यहां लाया गया, तब वह काफी दर्द में थे। तुरंत सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन में कोई गंभीर चोट सामने नहीं आई। रेडियोलॉजिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रैक्चर जैसा कहीं कुछ दिखा नहीं है। टक्कर में गाड़ी के अंदर रगड़ने के चलते चोटें आईं हैं। प्रारंभिक उपचार के बाद स्‍वजन और समर्थकों के कहने पर पटना के आईजीआईएमएस के लिए भेजा गया।

    उधर, आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक सह उप निदेशक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि विधायक मुकेश कुमार यादव का इलाज शुरू गया है। प्रारंभिक जांच में उन्हें कोई गंभीर चोटें नहीं पाई गई हैं। वार्ड में भर्ती किया गया है।

    सुनते ही दौड़ पड़े MLA-MP

    विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही जिले भर में लोगों की बेचैनी बढ़ गई। सभी लोग उनकी कुशलता की दुआ मांगने लगे। जहां यह हादसा हुआ, वहां से कुछ ही दूरी पर सीतामढ़ी के पूर्व विधायक और मौजूदा राजद जिलाध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा का घर है। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक कुशवाहा और उनके साथ पूर्व सांसद डॉ. अर्जुन राय भी पहुंच गए। एसडीओ प्रशांत कुमार और एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार भी पहुंचे। सभी लोग मिलकर विधायक को बेहतर इलाज के लिए पटना ले गए।

    तेजस्वी ने आईजीआईएमएस प्रबंधन को किया अलर्ट

    रुन्नीसैदपुर पहुंचते ही वहां के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमृत किशोर व स्थानीय जिला परिषद रूब्बी कुमारी के प्रतिनिधि ओम भारती तथा अन्य लोग मेडिकल टीम के साथ पीछे-पीछे चलने लगे। डॉ. अर्जुन राय व सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि विधायक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तुरंत आईजीआईएमएस प्रबंधन को अलर्ट किया। शनिवार शाम ही तेजस्वी यादव सीतामढ़ी महोत्सव का उदघाटन करने आए थे। उनके साथ बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव तमाम मौकों पर साथ थे। इधर, विधायक की पत्नी ददरी पंचायत की मुखिया रिंकू कुमारी और निजी सचिव अभिराम पांडेय समेत तमाम समर्थक व स्वजन आईजीआईएमएस पहुंच गए हैं।