बिहार विधानसभा चुनाव में गो प्रत्याशी भी उतरेंगे...बिहार दौरे पर पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद स्पष्ट किया अपना एजेंडा
चुनाव के मौसम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज बिहार विधानसभा चुनाव में गौ प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हैं। बिहार दौरे पर निकलेंगे और सीतामढ़ी से अभियान शुरू करेंगे। उनका लक्ष्य गौवंश की रक्षा और गो हत्या पर रोक लगाना है। वे गौ भक्तों को संबोधित करेंगे और गौ मतदाता बनाएंगे ताकि बिहार में गौमाता के लिए बेहतर माहौल बन सके।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Bihar Assembly Election 2025: अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहनेवाले ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज बिहार विधानसभा चुनाव में गो प्रत्याशी खड़े करेंगे। इसे लेकर वे बिहार दौरे पर पहुंच रहे। वे शुक्रवार को देर रात सीतामढ़ी पहुंच गए।
उनके राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगिराज सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्वामीजी गोवंश और गो माता के संरक्षण के लिए निरंतर अभियान चला रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने तय किया है कि इस मुद्दे को चुनाव से भी जोड़कर एक बेहतर जनमत तैयार कराया जाएगा।
शंकराचार्य की आरती उतार कर स्वागत करते श्रद्धालु
ताकि गो हत्या जैसे पापकर्म पूरे भारतवर्ष में प्रतिबंधित हो सके। सरकार का ध्यान खींचने के लिए विधानसभा चुनाव में एक मुद्दा बनाकर गो प्रत्याशी खड़ा करने की कोशिश की जाएगी। वे अपने दौरे के क्रम में गो भक्तों को संबोधित करने के साथ ही गो मतदाता भी बनाएंगे।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सीतामढ़ी पहुंचे
सीतामढ़ी: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज शुक्रवार की रात करीब दस बजे सीतामढ़ी पहुंचे। उनका आगमन पुनौरा धाम स्थित सीता रसोई में हुआ, जहां पाद पूजन व्यवस्थापक रमाशंकर शास्त्री, वैष्णव अनुसंधानम्म दीक्षित, वैष्णव नवीन सहित कई श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान शंकराचार्य ने प्रसाद स्वरूप सभी के बीच लड्डू का वितरण किया। इसके बाद वे संत भवन में विश्राम हेतु चले गए। शंकराचार्य के साथ लगभग 50 अनुयायी शिष्य और श्रद्धालु भक्त भी यात्रा पर आए हैं।
सीता रसोई के संयोजक रमाशंकर शास्त्री ने बताया कि शनिवार की सुबह शंकराचार्य पुनौराधाम मंदिर में दर्शन व पूजन किया। इसके उपरांत पदयात्रा करते हुए सीतामढ़ी गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं संग निर्मला उत्सव पैलेस पहुंचे। यहां गो मतदाता संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।