बच्चा तो बच्चा, पिता भी कम नहीं, स्कूल ड्रेस में नहीं आने पर बच्चे को डांटा तो अभिभावक ने Headmaster का फोड़ दिया सिर
Bihar News बथनाहा के मध्य विद्यालय रूपौली में स्कूल ड्रेस में नहीं आने वाले बच्चों को डांटने पर एक अभिभावक ने प्रधानाध्यापक पर हमला कर दिया। आरोपी ने प्रधानाध्यापक को गाली दी और ईंट से मारकर उनका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घायल प्रधानाध्यापक का इलाज चल रहा है। इस घटना से शिक्षक समुदाय में गुस्सा है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बथनाहा(सीतामढ़ी)। Bihar News: प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रूपौली में गुरुवार को स्कूल ड्रेस पहन कर नहीं आने वाले बच्चों को डांटने पर आक्रोशित अभिभावक स्कूल पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए ईंट से मारकर प्रधानाध्यापक का सिर फोड़ दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जख्मी प्रधानाध्यापक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय रूपौली के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र -छात्राओं को स्कूल ड्रेस पहन कर स्कूल आने की पूर्व में कई बार निर्देश दिया गया था। बावजूद गुरुवार को कई बच्चे स्कूल ड्रेस पहन कर नहीं आए थे।
इसको लेकर उन्होंने बगैर ड्रेस के आने वाले बच्चों को डांट लगाई। इससे नाराज अभिभावक स्थानीय निवासी अजय कुमार ने अपना आपा खो दिया और स्कूल पहुंचकर विद्यालय प्रधानाध्यापक को जमकर अपशब्द कहने लगा। विरोध करने ईंट से मारकर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार का सिर फोड़ दिया।
शिक्षक जख्मी होकर गिर पड़े। स्कूल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया और जख्मी शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।
जख्मी शिक्षक के बयान के आधार पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से शिक्षक संघ में आक्रोश व्याप्त है।
धनंजय चौधरी, थानाध्यक्ष बथनाहा, सीतामढ़ी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।