Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के 60 हजार 729 विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे Matric Exam 2026, इस लापरवाही से भविष्य हो जाएगा चौपट

    सीतामढ़ी के 111 स्कूलों के 1828 छात्र मैट्रिक परीक्षा 2026 से वंचित रह सकते हैं क्योंकि उनके डमी पंजीकरण कार्ड अपलोड नहीं किए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 8 सितंबर तक का अंतिम मौका दिया है। राज्य के कई अन्य जिलों के हजारों छात्र भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं।

    By Deepak Kumar Edited By: Ajit kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होनेवाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए विद्यार्थियों से डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया था।

    समय सीमा समाप्त होने के बाद भी सूबे के 3690 माध्यमिक स्कूल के 60729 विद्यार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड अपलोड नहीं किया गया है। जिसके कारण इन वंचित विद्यार्थियों का न तो परीक्षा फार्म भरा जाएगा और न ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे उक्त विद्यार्थी साल 2026 में आयोजित होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने अंतिम अवसर प्रदान करते हुए सभी डीईओ को पत्र जारी कर आठ सितंबर तक की मोहलत दी है।

    सचिव ने डीईओ को जारी पत्र में कहा है कि राज्य के 3690 माध्यमिक स्कूलों के 60729 विद्यार्थियों के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड को समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है।

    उक्त विद्यार्थियों को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर दिया गया है।

    इसके तहत 23 अगस्त से आठ सितंबर तक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों का हस्ताक्षर के साथ घोषणा पत्र डमी पंजीयन कार्ड के साथ प्रधानाध्यापक के द्वारा अपने हस्ताक्षर के साथ समिति के पोर्टल पर अपलोड कर सकते है। निर्धारित समय सीमा में अपलोड नहीं करनेवाले विद्यार्थी मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2026 का परीक्षा आवेदन नहीं भर पायेंगे।

    किस जिले के कितने विद्यार्थी वंचित

    जिला स्कूल की संख्या वंचित विद्यार्थी की संख्या

    सीतामढ़ी 111 1828

    पूर्णिया 124 2245

    अररिया 104 1667

    किशनगंज 67 1118

    कटिहार 108 1893

    मुंगेर 55 550

    जमुई 57 1119

    लखीसराय 34 505

    शेखपुरा 19 207

    खगड़िया 50 859

    बेगूसराय 110 1959

    भागलपुर 147 2316

    बांका 98 1680

    सहरसा 49 646

    सुपौल 77 1910

    मधेपुरा 62 1152

    मुजफ्फरपुर 181 2643

    वैशाली 126 1840

    पं चंपारण 139 1858

    पू चंपारण 155 3154

    शिवहर 23 334

    दरभंगा 139 2505

    मधुबनी 151 2336

    समस्तीपुर 162 2266

    पटना 215 3337

    नालंदा 111 2160

    भोजपुर 98 1430

    रोहतास 95 2222

    बक्सर 63 1091

    कैमूर 47 632

    गया 138 2066

    नवादा 56 850

    औरंगाबाद 87 1213

    जहानाबाद 21 187

    अरवल 26 415

    सारण 145 3064

    सीवान 132 2056

    गोपालगंज 108 1416