Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election Candidate List 2025: जन सुराज पार्टी ने फाइनल किए सीतामढ़ी के चार प्रत्याशियों के नाम

    By Ajit kumarEdited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 13 Oct 2025 05:40 PM (IST)

    Jan Suraj Party candidate list: जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने सीतामढ़ी जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। सीतामढ़ी से राकेश कुमार, बाथनाहा से राम प्रवेश राय, परिहार से बबीता मिश्रा और सुरसंड से राज किशोर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। प्रशांत किशोर ने इन प्रत्याशियों से जनता की सेवा करने की उम्मीद जताई है।

    Hero Image

    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    डिजिटल डेस्क, सीतामढ़ी। Jan Suraj Party candidate list for Bihar election 2025 / Bihar Chunav 2025, Jan Suraj Party candidate list: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी दूसरी सूची सोमवार को जारी कर दी। इसमें सीतामढ़ी के चार प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी जिले की बाजपट्टी विधानसभा सीट से जन सुराज ने आजम हुसैन अनवर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अनवर हुसैन पिछले दो वर्षों से लगातार बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज की ओर से सक्रिय हैं। उनके पिता अनवारुल हक शिवहर में सांसद और सोनबरसा के विधायक रह चुके हैं।

    ये हैं प्रत्याशियों के नाम :

    सीट  प्रत्याशी
    रीगा कृष्ण मोहन
    बथनाहा (एससी)  डा. नवल किशोर चौधरी
    बाजपट्टी  आजम हुसैन अनवर
    सीतामढ़ी  जियाउद्दीन खान

    Jiyauddin khan jansuraj party

    सीतामढ़ी से जियाउद्दीन खान उम्मीदवार

    जियाउद्दीनन जनता दल यू के पूर्व में जिलाध्यक्ष और जिला पार्षद भी रह चुके हैं। वे सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र के तलखापुर निवासी है। इसके साथ ही वे जन सुराज के जिलाध्यक्ष भी रहे चुके हैं। वे जनसुराज के स्थापनाकाल से पार्टी में सक्रिय हैं।

    jansuraj party 3

    रीगा से जन सुराज के प्रत्याशी कृष्ण मोहन

    कृष्णमोहन वर्तमान जिला पार्षद आदित्य मोहन के पिता है। सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के ढेंग राजपुर निवासी 72 वर्षीय कृष्णमोहन भूमिहार जाति से आते हैं। जनसुराज से पहले वे स्थानीय स्तर पर भाजपा में सक्रिय थे।

    jansuraj party 2

    बथनाहा से प्रत्याशी डा.नवल किशोर चौधरी प्रत्याशी

    बथनाहा-24 (सुरक्षित) विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार नवल किशोर चौधरी शहर के मीरचाईपट्टी के रहने वाले हैं। वे पेशे से चिकित्सक हैं। वे फिलहाल सुरसंड प्रखंड के कुम्मा बाजार पर अपना क्लिनिक चलाते हैं।