Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Bijli Bill Last Date: इस दिन से पहले जमा कर दें बिजली का बकाया बिल, वरना कटेगा कनेक्शन

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 12 Mar 2024 11:45 PM (IST)

    Bihar Bijli Bill Payment बिहार में बिजली विभाग अब बकाया बिल को लेकर सख्ती के मूड में आ गया है। विभिन्न जिलों पेंडिंग बिजली बिल को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। बिजली विभाग की टीम लोगों को घर-दुकानों तक बता रही है कि अगर मार्च क्लोजिंग से रहले यानी 31 मार्च से पहले बिल जमा नहीं किया तो बिजली कनेक्शन कट जाएगा।

    Hero Image
    इस दिन से पहले जमा कर दें बिजली का बकाया बिल, वरना कटेगा कनेक्शन

    जागरण टीम, रीगा/पुपरी/मधुबनी। सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता अजय कुमार दलबल के साथ मंगलवार की सुबह रीगा बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने तकरीबन चार दर्जन से अधिक दुकानदारों से मुलाकात की और बकाया बिजली बिल भुगतान करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि मार्च क्लोजिंग से पहले यदि विद्युत उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। पुनः कनेक्शन के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए मार्च क्लोजिंग तक हर हाल में बिजली बिल भुगतान कर लेने का निर्देश दिया है।

    उन्होंने इलाके में जिनका प्रीपेड मीटर नहीं लगा है, उन लोगों से हर हाल में प्रीपेड मीटर लगवाने की बात भी कही है। मौके पर कार्यपालक सहायक धनेश कुमार, मानव बल मुकेश ठाकुर, संतोष द्विवेदी, शिवराज साह, मीटर रीडर चंदन कुमार समेत बिजली विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे।

    पुपरी: बकाएदारों के खिलाफ चल रहा अभियान, 33 उपभोक्ताओं की कटी बिजली

    बिजली विभाग द्वारा बिल वसूली और बकाएदारों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को कार्यपालक अभियंता हिमांशु कुमार के निर्देश पर सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार धीरज, कनीय अभियंता रवि भूषण कुमार ने पुलिस बल के साथ रामनगर बेदौल पंचायत के बेदौल गांव व बेदिया टोल में 33 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी।

    इन उपभोक्ताओं पर विभाग का 3 लाख 50 हजार 542 रुपये बकाया बिल मद में लंबित है। इसके अलावा 36 उपभोक्ताओं से 70022 रुपये बकाया मद में राजस्व संग्रह किया गया। कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से बिल की राशि अविलंब जमा करने व विद्यत विच्छेदन की कार्रवाई से बचने की अपील की है।

    मधुबनी: सुबह 9 बजे से 5 बजे अपराह्न तक बाधित रहेगी बिजली

    बुधवार की सुबह 9 बजे से 5 बजे अपराह्न तक बिजली बाधित रहेगी। ग्रिड सब स्टेशन पंडौल से निकल कर पावर सब स्टेशन मधुबनी के लिए बन रहे 33 केभी लाइन में महिंद्रा एजेंसी के समीप पोल गाड़ने का कार्य चलेगा। जिस कारण 11 केभी हवाई अड्डा फीडर का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।

    बिजली बाधित होने से भौआड़ा, राघोनगर, मच्छत्ता चौक, कदम चौक, सिंगिनिया चौक, गुआ पोखर, निधि चौक, सहुआ, मेडिकल कॉलेज, कोतवाली चौक, राम चौक, पुलिस लाइन कॉलोनी, बुद्ध नगर कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। उक्त जानकारी सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने दी है।

    ये भी पढे़ं- Bihar Bijli Bill Payment: बिजली बिल वसूली को लेकर विभाग का सख्त कदम, बकाएदारों को रेड नोटिस

    ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Connection: बिजली विभाग ने बनाया जबरदस्त प्लान! एक-एक मीटर की होगी जांच, इस गुनाह पर डायरेक्ट FIR