Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajpatti Vidhan Sabha Chunav Result: बाजपट्टी में त्रिकोणीय मुकाबला, क्या फिर चलेगा राजद का सिक्का?

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 04:58 PM (IST)

    बाजपट्टी विधानसभा में 11 नवंबर को मतदान हुआ, जहां मौजूदा राजद विधायक मुकेश यादव अपनी सीट बचाने उतरे। उनका मुकाबला RLM के रामेश्वर महतो और पहली बार मैदान में उतरी JSP के आजम हुसैन अनवर से है, जिससे Bajpatti Election Result में त्रिकोणीय संघर्ष बना। 2020 में राजद ने जेडीयू की रंजू गीता को 2,704 वोट से हराया था।

    Hero Image

    बाजपट्टी में त्रिकोणीय मुकाबला।

    डिजिटल डेस्क, बाजपट्टी (सीतामढ़ी)। Bajpatti vidhan sabha Election Result 2025 बाजपट्टी विधानसभा सीट बिहार की 243 सीटों में से एक है, जो सीतामढ़ी जिले में आती है। यह सीट सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यह क्षेत्र जातीय समीकरण और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों के कारण राजनीतिक रूप से संवेदनशील माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं मैदान में

    बाजपट्टी विधानसभा में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। Bajpatti Vidhan sabha Chunav result में तीन प्रमुख उम्मीदवारों ने मैदान में अपनी किस्मत आजमाई। RJD की तरफ से Mukesh Yadav मैदान में उतरे तो वहीं RLM के Rameshwar Mahto ने भी दम भरते नजर आए।

    पहला चुनाव लड़ रही जन सुराज पार्टी ने भी इस विधानसभा से अपना प्रत्याशी उतारा, JSP ने बाजपट्टी से Azam Hussain Anwar को अपना उम्मीदवार बनाया है। 2020 में जीत दर्ज करने वाले राजद विधायक मुकेश यादव दोबारा अपनी सीट बचाने उतरे हैं।

    2020 का नतीजा

    • मुकेश कुमार यादव (राजद) – 71,483 वोट (55.72%)
    • डॉ. रंजू गीता (जेडीयू) – 68,779 वोट
    • हार का अंतर: 2,704 वोट

    राजनीतिक पृष्ठभूमि

    2010 और 2015 दोनों चुनावों में जेडीयू की रंजू गीता यहां से विजयी रही थीं। लेकिन 2020 में बाजपट्टी सीट राजद के पास चली गई। Bajpatti election Result में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है।