Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Vay Vandana Card: 70+ के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड, गांव-गांव लगेंगे विशेष काउंटर

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 23 May 2025 02:48 PM (IST)

    सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत गांव पंचायत भवन और प्रखंड कार्यालयों जैसे स्थानों पर विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। डीएम ने अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    70+ के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड, गांव-गांव लगेंगे विशेष काउंटर

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल व इससे अधिक आयु वर्ग के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मा वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही अभियान शुरू किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का निर्माण करने के लिए 26 से 28 मई तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

    उक्त अभियान के दौरान प्रत्येक गांव, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और समाहरणालय के अलावा मुख्य पार्कों, मार्निंग वाक स्थलों पर भी विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। इन काउंटरों पर कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी।

    डीएम ने कहा कि सरकार कि इस महत्वाकांक्षी अभियान को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जा सके। सभी बीडीओ को वार्ड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया।

    डीएम ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को, चाहे उनकी सामाजिक/ आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान वय वंदना कार्ड से आच्छादित करना है। इसके लिए सीएससी संचालक, आशा, पंचायती राज कार्यपालक सहायक, अन्य आपरेटर के सहयोग से शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।

    डीएम ने बताया कि प्रखंड स्तर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सेवक शिविर की भौतिक व्यवस्थाएं करेंगे। कार्ड निर्माण प्रक्रिया का संचालन निर्धारित प्रशिक्षित आपरेटरों के माध्यम से किया जाएगा।

    सभी बीडीओ अपने स्तर से पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर पात्र लाभार्थी को निर्धारित तिथि पर शिविर तक लाने का अनुरोध करेंगे। शिविर स्थल तक लाने की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, आशा तथा एएनएम की होगी। मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner