Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:30 AM (IST)
सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र के गोरहारी गांव में ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरों ने अष्टधातु की पांच प्राचीन मूर्तियां चुरा लीं। ये मूर्तियां लगभग ढाई सौ साल पुरानी बताई जा रही हैं जिनमें माता सीता भगवान लक्ष्मण राधा जी कृष्ण जी और लड्डू गोपाल शामिल हैं। चोर मूर्तियों के साथ कीमती मुकुट और कड़े भी ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, परिहार (सीतामढ़ी)। बेला थाना क्षेत्र के गोरहारी गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरों ने सोमवार की रात अष्टधातु की पांच मूर्तियां चोरी कर ली। चोरी की गई सभी मूर्तियां करीब ढाई सौ साल पुरानी एवं दुर्लभ बताई जा रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्थानीय लोगों के अनुसार, इनकी कीमत करोड़ों में होगी। चोर माता सीता, भगवान लक्ष्मण, राधा जी, कृष्ण जी और लड्डू गोपाल जी की मूर्तियां चुरा कर ले गए। इसके साथ ही चोर मूर्तियों को पहनाए गए कीमती मुकुट एवं कड़े भी ले गए।
चोर भगवान राम को पहनाए गए मुकुट तो ले गए लेकिन उनकी मूर्ति को वहीं छोड़ दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि भगवान राम की मूर्ति श्याम रंग का होने के कारण चोर उसे मूल्यहीन समझकर छोड़ गए।
मामले को लेकर भुवनेश्वर झा ने बेला पुलिस को आवेदन देकर मूर्तियां बरामद करने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक गोरहारी गांव निवासी भुवनेश्वर झा के पूर्वजों द्वारा करीब ढाई सौ वर्ष पूर्व मंदिर का निर्माण कराया गया था। साथ ही अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित की गई थी।
सोमवार की रात मंदिर के पुजारी सुधीर झा रात के करीब 9:00 बजे पूजा करने के बाद मंदिर बंद कर घर चले गए। अगली सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो दरवाजा टूटा हुआ पाया। अंदर देखा तो मूर्तियां गायब मिली।
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों एवं अन्य लोगों को दी। चोरी की सूचना फैलते ही मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा है कि मामले का शीघ्र उद्भेन कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।