Amrit Bharat: सहरसा से छेहरटा के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन, अमृतसर का सफर होगा आसान
भारतीय रेल यात्रियों के लिए दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रही है। इनमें से एक सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) वाया सीतामढ़ी होकर गुजरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन कोसी और सीमांचल के यात्रियों को पंजाब से बेहतर कनेक्टिविटी देगी। इसमें आधुनिक सुविधाएं भी होंगी जिससे यात्रा आरामदायक होगी।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेल दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है।
जिसमे एक ट्रेन सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) भाया सीतामढ़ी होकर गुजरेगी। इस ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे।
ट्रेन गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) भारत उद्घाटन स्पेशल है, जो 15 सितंबर को सहरसा से शाम 3:30 बजे चलेगी।
यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सिहो, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद, अंबाला कैंट आदि स्टेशनों पर ठहरते हुए 17 सितंबर की सुबह 2:00 बजे छेहरटा (अमृतसर) पहुंचेगी। इससे कोसी और सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को उत्तर भारत विशेषकर पंजाब से बेहतर संपर्क मिलेगा।
उद्घाटन के बाद होगा नियमित परिचालन
ट्रेनों का नियमित परिचालन उद्घाटन स्पेशल के बाद शुरू किया जाएगा। रेलवे के अनुसार इन ट्रेन में अत्याधुनिक कोच, बेहतर सीटिंग व्यवस्था और यात्रियों की सहूलियत के लिए आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इससे बिहार के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में नई सहूलियत और तीव्रता प्राप्त होगी।
दिनांक 15 सितम्बर 2025 सोमवार को गाड़ी सं. 05531 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल सहरसा से 15:30 बजे चलकर 16:00 बजे सुपौल, 16:40 बजे सरायगढ़, 17:15 बजे निर्मली, 18:05 बजे झंझारपुर, 18:35 बजे सकरी, 19:25 बजे सिहो, 20:45 बजे सीतामढ़ी, 22:25 बजे रक्सौल, 23:+35 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 17 सितंबर 2025, बुधवार को 02:00 बजे छेहरटा(अमृतसर) पहुंचेगी ।
उक्त आशय की जानकारी हाजीपुर रेल मुख्य जनसंपर अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने एक ई रीलोज जारी कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।