संक्रांति बाद शिक्षकों के द्वार जाकर समस्याएं सुनेगा संघ
अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कोर कमिटी की बैठक बथनाहा अंचल सचिव अशोक कुमार के मोहनपुर स्थित आवास पर शनिवार को हुई। अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह ने की। जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने कहा कि नूतन वर्ष में संघ के द्वारा शिक्षक संघ शिक्षक के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी से होगी।

सीतामढ़ी । अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कोर कमिटी की बैठक बथनाहा अंचल सचिव अशोक कुमार के मोहनपुर स्थित आवास पर शनिवार को हुई। अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह ने की। जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने कहा कि नूतन वर्ष में संघ के द्वारा शिक्षक संघ शिक्षक के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। जिसमें जिला से प्रखंड स्तर के पदाधिकारी शिक्षक के द्वार जाकर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे तथा समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगे। बैठक में प्रमंडलीय सचिव ज्ञान प्रकाश 'ज्ञानू', उपाध्यक्ष द्विजेंद्र सुमन, सचिव द्वय संजय कर्ण एवं मुकेश कुमार, रामपुकार राय, रंधीर सिंह, संजय कुमार, परशुराम सिंह, अशोक कुमार,हरीवंश पासवान, मनोज कुमार, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार पूर्वे, प्रमोद कुमार सहित कोर कमिटी के सदस्यगण उपस्थित हुए।
शिक्षकों की समस्याएं निम्नवत हैं- 1. प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को एमएसीपी की स्वीकृत्यादेश निर्गत
2. शिक्षकों के बकाए अंतरवेतन का भुगतान शीघ्र किया जाए।
3. 34540 कोटी के शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से अर्जितावकाश की गणना कर भुगतान हो तथा प्रोन्नति का लाभ मिले।
4. अहर्ता प्राप्त शिक्षकों को प्रधानाध्यापक एवं स्नातक कला /विज्ञान में प्रोन्नति का लाभ मिले।
5. सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को सेवानिवृत्ति तिथि को ही सेवांतलाभ मिल जाए
6. अनुकंपा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों के बंद वेतन का भुगतान यथाशीघ्र हो।
7. नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों के शिक्षकों को परिवहन भत्ता मिले।
8. नगर निगम सीतामढ़ी एवं नगर परिषद पुपरी के आठ किलोमीटर के दायरे में अवस्थित विद्यालय के शिक्षकों को नए दर से आवास भत्ता
9. एसएसए के अंतर्गत भुगतान प्राप्त कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं का एचआरएमएस के तहत लाकर कोषागार के माध्यम से भुगतान हो।
10. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना से शिक्षकों को मुक्त किया जाए। 11. पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लंबित अग्रिम भत्ता का भुगतान यथाशीघ्र हो
12. नियोजित शिक्षकों का वेतन विसंगती दूर हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।