पुपरी में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का चला बुलडोजर
सीतामढ़ी। पुपरी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।

सीतामढ़ी। पुपरी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। जिन दुकानदारों ने अपनी जमीन से बाहर निर्माण कर लिया था, उनके निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम नवीन कुमार खुद इस अभियान का कमान संभाल रखे थे। इनके नेतृत्व में नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, सीओ कौशल किशोर द्विवेदी, थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस के साथ सड़क पर उतरे और कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
पक्की सीढि़यों को भी तोड़ा गया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अधिकारियों की टीम पूरी तैयारी के साथ अभियान की शुरुआत की। अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबीसी से पक्की सीढि़यों को तोड़ा गया। वही स्थायी व अस्थायी शेडों को भी हटाया गया। देर रात तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद मुख्य सड़कें चौड़ी दिखने लगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान कर्पूरी चौक से लेकर आजाद टावर होते हुए केला मंडी चौराहा तक चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच अफरातफरी मची रही। अधिकारियों ने विभिन्न दुकानों के आगे लगे होर्डिंग बोर्ड व एस्बेस्टस लगा कर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़वा दिया। इनके समान जब्त किए गए। नोकझोंक के बीच दुकानदारों को लगी फटकार : प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर नोंकझोंक भी होती रही। इसके बावजूद अभियान सुचारू रूप से जारी रहा। एसडीएम के कड़े रुख को देखते हुए कई दुकानदार खुद रात के अंधेरे में अतिक्रमण हटाने में लग गए। इस दौरान एसडीएम अतिक्रमणकारियों को दुबारा अतिक्रमण होने पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते रहे। उनका कहना था कि अभियान चलाकर सभी प्रमुख सड़कों अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। पिछले कई महीनों से दी जा रही थी हिदायत : शहर में अतिक्रमण नासूर बन गया है। खासकर नागेश्वर स्थान से टावर, स्टेशन रोड, कर्पूरी चौक, सिनेमा रोड, लोहापट्टी समेत अमूमन हर चौक चौराहा व सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। इसको लेकर काफी समय से अभियान चलाकर हिदायत दी रही थी। पिछले महीनों में अंचल की ओर से पैमाइश कराकर निशान भी लगाया गया था। लेकिन, अतिक्रमणकरी उसकी अनदेखी कर रहे थे। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर नोटिस भेजने व लाउडस्पीकर से माइकिग के बाद अधिकारियों की टीम कड़ा रुख अपनाते हुए बुलडोजर लेकर सड़क पर उतर गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।