अद्भुतनाथ महादेव मंदिर
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है अद्भुतनाथ महादेव मंदिर अनहारी धाम। इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त पूजा अर्चना के लिए आते हैं और सच्चे मन से बाबा अद्भुत नाथ से जो मनोकामना मांगते हैं वह पूरी होती हैं।

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है अद्भुतनाथ महादेव मंदिर अनहारी धाम। इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त पूजा अर्चना के लिए आते हैं और सच्चे मन से बाबा अद्भुत नाथ से जो मनोकामना मांगते हैं, वह पूरी होती हैं। सालों भर इस मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगा रहता है।
मंदिर का इतिहास:
जन श्रुतियों के अनुसार अनहारी गांव का नाम पहले उजियारा था। सदियों पूर्व एक बार माघ महीना के दोपहर में अचानक आकाश में भयानक गर्जना सुनाई पड़ी और चारों ओर अंधेरा छा गया। आसमान में तारे निकल आए। दैविक प्रकोप मानकर चारों ओर हाहाकार मच गया। उसी रात गांव में कुछ लोगों को स्वप्न दिखाई दिया कि गांव के दक्षिण पश्चिम भाग के जंगल स्थित उत्तर वाहिनी की पुरानी धार के निकट शिवलिग गिरा है। जिसका दुसरा भाग निकट के रेवासी गांव के लक्ष्मीपुर टोले में गिरा है। फिर वहां से लाकर उसे जोड़कर स्थापित किया गया।
मंदिर की विशेषता:
इस मंदिर में स्थापित शिवलिग दो टुकड़ों को जोड़कर बना है। यह आकाश मार्ग से जमीन पर आया है। इस मंदिर के विकास के लिए कई ग्रामीणों ने भूमि दान भी की है।पूरे सावन मास के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है। मंदिर की देखभाल के लिए एक कमिटी बनाई गई है। पुजारी रोजाना बाबा अद्भुतनाथ आकाश मार्गी महादेव सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा आरती कर भोग लगाते हैं। इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त पूजा अर्चना के लिए आते हैं और सच्चे मन से जो मांगते हैं उनकी मनोकामना बाबा अछ्वुतनाथ आकाश मार्गी जरूर पूरा करते हैं। - रोशन मिश्रा, पुजारी बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, अनंत चतुर्दशी, श्रावण मास और नवरात्र में यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है। इस इलाके के लोगों का बाबा अद्भुतनाथ के प्रति अगाध आस्था है। - राम लखन मंडल, भक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।