सीतामढ़ी में करंट लगने से युवक की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
सीतामढ़ी में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। घटना के कारण इलाके में तनाव व्याप ...और पढ़ें

घटना के बाद रोते बिलखते स्वजन । जागरण
जासं सीतामढ़ी । जिले के बाजपट्टी प्रखंड की रसलपुर पंचयत के वासुदेवपुर वार्ड चार में मंगलवार की दोपहर रामदेव राय के 25 वर्षीय पुत्र कमलेश राय की मौत करंट लगने से हो गई।
बताया जाता है कि रामदेव राय के घर के उपर से 11 हजार वोल्ट की तार गुजरा हुआ है। जिसके संपर्क में आने से कमलेश राय की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजपट्टी-पुपरी सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया।
सूचना पर एसडीएम पुपरी गौैरव कुमार व पूर्व विधायक मुकेश कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।